परिषदीय स्कूलों में छात्र नामांकन बढ़ाना शिक्षकों के लिए चुनौती

लखनऊ : सोमवार से शुरू हो रहे स्कूल चलो अभियान के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के सामने मौजूदा शैक्षिक सत्र में परिषदीय स्कूलों में छात्र नामांकन बढ़ाने की चुनौती होगी।
कई वषों के बाद पिछले शैक्षिक सत्र में नामांकन बढ़ने के बाद इस साल फिर छात्र संख्या में गिरावट दर्ज हुई है। लिहाजा सोमवार से शुरू हो रहे स्कूल चलो अभियान के दूसरे चरण में विभाग पर अपना पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है। पिछले शैक्षिक सत्र में यह सिलसिला टूटा जब सत्र 2016-17 की तुलना में छात्र नामांकन में दो लाख का इजाफा हुआ। हालांकि इसमें बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से गैर मान्यताप्राप्त स्कूलों के खिलाफ चलायी गई मुहिम का भी योगदान था।