महिला शिक्षामित्रों को ससुराल-मायके के करीब मिलेगी तैनाती

गोरखपुर। शासन के निर्देश के बाद समायोजन की राह देख रहे शिक्षामित्रों के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने आवेदन मांगा है। शिक्षामित्र जिस विद्यालय पर काम कर रहे हैं, वहीं के ब्लॉक में उन्हें आवेदन करना होगा। पुरुष शिक्षामित्रों को अपने मूल विद्यालय पर जहां तैनाती मिलेगी।
वहीं महिला शिक्षामित्रों को तैनाती में ससुराल और मायके के नजदीक के विद्यालय का विकल्प मिलेगा। बीएसए बीएन सिंह ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी शिक्षामित्र अपने बीआरसी पर आवेदन जमा कर दें। आवेदन आने के बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में काउंसिलिंग कर विद्यालयों पर तैनाती दी जाएगी।

शिक्षामित्र संघ ने बीएसए को दिया ज्ञापन

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को बीएसए से मिलकर समायोजन में आ रही समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री रामनगीना निषाद, उपाध्यक्ष अविनाश कुमार, रामाशीष यादव, जिला संगठन मंत्री सुशील कुमार सिंह, प्रचार मंत्री लालधर निषाद, जिला मीडिया प्रभारी वेतन सिंह, केदार, शिव शंकर, संतोष सिंह आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे ।