Breaking Posts

Top Post Ad

CBSE के फेल छात्रों को पास कराएंगे व्यवसायिक पाठ्यक्रम

इलाहाबाद : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में वर्तमान सत्र में कक्षा नौ के छात्र-छात्रओं को एक विषय फेल होने पर कंपार्टमेंट नहीं आएगा। इसकी वजह है कि परिषद ने छात्रों पांच के साथ कोर्स में एक वोकेशनल विषय को शामिल कर लिया है।
यदि छात्र प्रमुख पांच विषयों में किसी एक में अनुत्तीर्ण हो जाते है तो इस व्यवसायिक कोर्स का अंक प्रमुख अनुत्तीर्ण विषय का अंक रिप्लेस कर दिया जाएगा। नगर के विद्यालयों में परिषद की इस सुविधा के लिए कोर्स का संचालन शुरू कर दिया गया है। 1नियमानुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा नौ में निर्धारित पांच विषयों में पास होना आवश्यक है। किसी भी एक विषय में निर्धारित अर्हता से कम अंक प्राप्त होने पर छात्र को कंप्लीमेंट्री परीक्षा देनी पड़ती थी। जनपद में ऐसे बहुत सारे विद्यालय हैं। इनमें छात्र एक विषय में अनुत्तीर्ण होने के कारण कंपार्टमेंट परीक्षा देनी पड़ती है। सीबीएसई की नई योजना के अनुसार अब नौवीं कक्षा का छात्र यदि एक विषय में फेल होता है तो उसे छठवें वैकल्पिक विषय का अंक शामिल कर पास कर दिया जाएगा। छात्रों को अनिवार्य रूप से दो भाषा एवं तीन विषयों का अध्ययन करना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त कोई एक व्यवसायिक विषय भी अतिरिक्त रूप से लेना होगा।

No comments:

Post a Comment

Facebook