UPTET 2017: टीम रिज़वान अंसारी की यूपीटेट की गलत प्रश्नों के विरुद्ध दाखिल की गई याचिका हुई रजिस्टर्ड

विदित हो कि हमारी ये याचिका जो कि 27 जुलाई को सुनी गई थी वो सुखदेव सिंह याचिका के withdraw कर लेने की वजह से परमिशन टू फ़ाइल(कोर्ट की अनुमति पर आधारित) हुई थी।
जैसा कि सभी याचिकाओं में डायरी न0 इशू होने के बाद SLP न0 स्वतः ही मिल जाता है,जबकि इस याचिका की स्थिति उनसे भिन्न थी।
27 जुलाई को मा0 सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए रजिस्टर्ड करने की अनुमति दे दी थी। उसी आदेशानुसार सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने हमारी याचिका【डायरी न0-20013/2018 ●PUSHP LATA PATEL】 को स्पेशल अपील न0 अलॉट करके रजिस्टर्ड कर दिया। अब इस याचिका का SLP न0- SLP(CIVIL)- 20136/2018 होगा।
अभी तक कोर्ट की जो भी प्रोसीडिंग होती थी वो डायरी न0 पर होती थी लेकिन अब SLP न0 पर हुआ करेगी।