Breaking Posts

Top Post Ad

आरटीई लागू होने के बाद 23 अगस्त 2010 और 27 जुलाई 2011 के बीच नियुक्त बिना टीईटी परिषदीय शिक्षक न हो परेशान: यह नियुक्तियां हैं पूर्णतया वैध, देखें NCTE द्वारा जारी अधिसूचना, 👉हिन्दुस्तान न्यूज़ पेपर में छपी खबर पूर्णतया है निराधार

23 अगस्त 2010 से शिक्षा का अधिकार अधिनियम भारत सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय शिक्षण संस्थानों में लागू हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम 27 जुलाई 2011 को लागू किया है। इस कारण ये सभी शिक्षक इस दायरे में नहीं आते।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines 

हम परिषदीय शिक्षक है और हमारी परिषद् राज्य सरकार के अधीन व वित्त पोषित है। ना ही इन शिक्षकों की भर्ती समाजवादी सरकार द्वारा वोट बैंक के कारण की गई है। इसलिए इस पर पूर्व मे हाईकोर्ट में लगायी गयी अर्जी भी खारिज की जा चुकी है। इन सभी शिक्षकों की भर्ती नियुक्ति नियमावली ताक पर रखकर नहीं हुई। इस नियुक्ति प्रक्रिया में पूर्ण संवैधानिक व वांछित अहर्ता प्राप्त अभ्यर्थियों को विज्ञप्ति निकालकर पारदर्शी रुप से शासनादेश के अनुसार नियुक्ति हुई है। इस भर्ती के लिए ना कोई धरना-प्रदर्शन किया गया ना ही तत्कालीन सरकार ने जबरदस्ती पद सृजन के विपरीत जाकर भर्ती की। शिक्षकों की रिक्त पदों के सापेक्ष आवश्यकतानुसार भर्ती हुई। इस भर्ती के नियुक्ति पत्र पर कोर्ट के अधीन रहने का मार्क भी नहीं है। साफ-सुथरी भर्ती हुई है। ध्यान रहें प्रथम UPTET का एग्जाम 13 नवंबर 2011 हुआ था और अधिकतर नियुक्ति 01 जुलाई 2011 की है। जब तक तो उत्तर प्रदेश सरकार UPTET करा भी नहीं पायी थी। इसलिए ये नियुक्तियां नियमावली व शासनादेश अनुसार है।
दो साल पहले ये खबर हिन्दुस्तान अखबार मे छपी थी। ये अफवाह फैलाने वाली खबर। इस खबर मे कोई सत्यता नहीं हैं। क्योंकि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक केन्द्रीय शिक्षण संस्थानों मे शिक्षा का अधिकार अधिनियम 23 अगस्त 2010 से लागू हुआ है। उत्तर प्रदेश मे शिक्षा का अधिकार अधिनियम 27 जुलाई 2011 से लागू है। इसलिए इस उत्तर प्रदेश मे 27 जुलाई 2011 से पहलें पहले नियुक्त बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, उर्दू बीटीसी आदि की सभी नियुक्तियां सेफ हैं। परेशान एवं घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। अफवाहों पर ध्यान न दें। धन्यवाद।
👉देखें NCTE द्वारा 23 अगस्त 2010 को जारी अधिसूचना

23 अगस्त 2010 के NCTE बजट के पांइट 05 पर प्रकाशित।👇




👉देखें एनसीटीई द्वारा 29 जुलाई 2011 को जारी अधिसूचना

29 July 2011 NCTE के बजट मे प्रकाशित।👇



हिन्दुस्तान समाचार पत्र की निराधार खबर

No comments:

Post a Comment

Facebook