झाँसी : बेसिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया अन्तिम चरण में है। जनपद
में 393 शिक्षकों की तैनाती के लिए 31 अगस्त की शाम तक सूची आने की
सम्भावना है। सितम्बर में शिक्षकों की भर्ती स्कूलों में कर दी जाएगी।
शासन ने प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
शासन
द्वारा तय किए गए कट ऑफ (40-45 फीसदी) से बनने वाली सूची के आधार पर जनपद
में 393 शिक्षक तैनात किए जाएंगे। शासन ने बीटीसी व टीईटी उत्तीर्ण
अभ्यर्थियों के बीच शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा करायी थी। इस परीक्षा में
चयनित अभ्यर्थियों को सितम्बर से तैनाती दी जानी है। इसके लिए 31 अगस्त को
सूची जारी होने की सम्भावना है। शिक्षकों की भर्ती की पूरी प्रक्रिया ऑन
लाइन चल रही है। चयनित अभ्यर्थियों को उनके जनपद की तय प्राथमिकता के हिसाब
से तैनाती की जाएगी।
0 Comments