एमएससी ग्रुप की ओर से दाखिल याचिका को मेंशन करवा कर शुक्रवार को सुनवाई के लिये प्रयास किया जा रहा है। writ(c) dairy no.31321/2018 के माध्यम से सभी टेट पास शिक्षामित्रों को 68500 शिक्षक भर्ती शामिल कर नियुक्ति देने की मांग की गई है। शिक्षक भर्ती में टेट पास शिक्षामित्रों को भर्ती का मौका दिया जाए इसके लिये सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है ।
यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद टेट पास शिक्षामित्रों के हितों की अनदेखी की है और 32000 में से मात्र 7200 शिक्षामित्रों को ही भर्ती में मौका दिया है।
0 Comments