माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर फिर हुआ बदलाव, विनय को मिला शिक्षा निदेशक माध्यमिक का अतिरिक्त प्रभार

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर फिर बदलाव हुआ है। अपर निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालय विनय कुमार पांडेय को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विनय पिछले माह 26 जुलाई को ही अपर निदेशक के पद पर पांच महीने बाद बहाल हुए हैं।
निदेशक बनने की सूची में वरिष्ठता में वह सबसे ऊपर हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक का पद करीब एक माह से खाली था। प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर पिछले एक वर्ष से स्थायी अफसर की तैनाती नहीं हो सकी है। शिक्षा निदेशक माध्यमिक अवध नरेश शर्मा की सेवानिवृत्ति 31 जनवरी, 2018 को होनी थी लेकिन, शासन ने यूपी बोर्ड परीक्षा आदि को देखते हुए उन्हें 30 अप्रैल, 2018 तक सेवा विस्तार दिया था। इसके बाद शिविर कार्यालय के अपर निदेशक व्यावसायिक शिक्षा साहब सिंह निरंजन को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। 30 जुलाई को अपर शिक्षा निदेशक व संयुक्त सचिव ममता श्रीवास्तव को शिक्षा निदेशक माध्यमिक के पद पर पदोन्नत किया गया। साथ ही वर्तमान तैनाती के स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश हुआ। अगले ही दिन 31 जुलाई को शासन ने ममता श्रीवास्तव की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आदेश निर्गत कर दिया।