शिक्षक भर्ती से जुड़े दस्तावेज डबल लाक में किए जाएंगे सुरक्षित

 सिद्धार्थनगर : जिले में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर बर्खास्त किए गए 38 शिक्षकों का दस्तावेज सुरक्षित रखा जाएगा। इसकी अनुमति डीएम कुणाल सिल्कू ने बीएसए को दे दी है।
जल्द ही जरूरी कागजात को कोषागार के डबल लाक में रख दिया जाएगा। सोमवार को बीएसए दफ्तर में कमरे का ताला तोड़कर दस्तावेजों को चुराने की कोशिश की गई। कमरे का ताला तोड़ने के बाद रखे दस्तावेज बिखरे हुए पाए गए थे। आलमारी और बाक्स का ताला टूटा हुआ पाया गया। बीएसए को अंदेशा है कि यदि दस्तावेजों को सुरक्षित नहीं किया गया तो फर्जीवाड़े से जुड़े लोग इसे गायब कर सकते हैं।

डीएम से शिकायत के बाद 66 शिक्षकों के दस्तावेज की जांच कराई गई थी। जांच के दौरान 38 शिक्षक दूसरे के दस्तावेज पर नौकरी करते हुए पाए गए थे । विभाग ने कार्रवाई करते हुए सभी फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। इस मामले में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की कवायद में विभाग लगा हुआ है। जांच की सभी फाइलें इस वक्त बीएसए कार्यालय में रखी गई है। विभाग को अंदेशा है कि फर्जीवाड़े से जुड़े दस्तावेज को मिलीभगत से गायब किया जा सकता है। बीएसए ने सभी जरूरी कागजात को सुरक्षित डबल लाकर में रखवाने का अनुरोध डीएम से किया था। डीएम ने कागजातों को सुरक्षित रखने की अनुमति दे दी है।
.....
पुलिस सुरक्षा में रखी जाएगी फाइल

बीएसए कार्यालय से डबल लाक में रखने के लिए ले जाए जाने के वक्त पुलिस सुरक्षा का इंतजाम रहेगा। पुलिस की निगरानी में सभी दस्तावेज कोषागार के लाकर में बंद ताले के बीच रखा जाएगा। विभाग का कहना है कि लाकर में कागजातों को रखे जाने पर इसके गायब होने की संभावना नहीं रहेगी।
.....
क्या कहते हैं जिम्मेदार
डीएम ने फर्जी शिक्षकों से जुड़े सभी दस्तावेजों को डबल लाकर में रखने की अनुमति दे दी है। जल्द ही सभी कागजातों को लाकर में रखवाया जाएगा।

राम¨सह, बीएसए