शिक्षकों को पेंशन का टेंशन उधर एक शिक्षामित्र के भरोसे 2 स्कूलों की 8 कक्षाओं के बच्चे

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक रैली में शामिल होने गए तो राजधानी के स्कूलों पर ताले लटके दिखने लगे. कुछ स्कूलों में शिक्षामित्रों ने कमान संभालने की कोशिश तो की लेकिन एक शिक्षामित्र के भरोसे 8-8 क्लासेज के बच्चे दिखे. ऐसे में शिक्षामित्र जब एक क्लास को पढ़ाते नजर आया तो बाकी क्लासेज के बच्चे टीचर का इंतजार ही करते रहे.


विभिन्न संगठनों ने मिलकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग लेकर महारैली का आयोजन किया. इसमें शिक्षक, कर्मचारी सभी शामिल हुए. न्यूज 18 की टीम जब स्कूलों में पहुंची तो देखा अधिकतर स्कूलों में ताले लटके हुए थे. शिक्षक स्कूल तो पहुंचे लेकिन बच्चों को वापस घर भेजकर रैली में शामिल होने चले गए. स्कूलों के गेट पर भी सूचना लिखी नजर आई कि शिक्षक रैली में शामिल होने गए हैं.