जासं, बिल्थरारोड (बलिया) : सीयर शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय प्राथमिक एवं
उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर बीएसए के द्वारा पिछले दो दिनों तक चले
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों एवं शिक्षकों की अनुपस्थिति पर
कड़ी कार्रवाई की है।
बीएसए संतोष कुमार राय ने इस कार्रवाई में कमलेश वर्मा
पतोई, बुद्धिराम टंगुनिया, राम नवमी चन्दाडीह, बिन्दु देवी चैनपूर गुलौरा,
सहायक अध्यापक कृष्ण पाण्डेय कटया कुचहरा, बिन्दु देवी अखोप, मालती गुप्ता
बेल्थरा बाजार, प्रकाश यादव, रविन्द्र ¨सह सीयर, महजीब खातुन, अनीता,
सुशीला, उषा, नीलम मिश्रा, मोबिन ककरासो, अनीता चन्दाडीह और शिक्षामित्र
एवं अनुदेशक हृदय नरायण, अनामिका मौर्या, रंजना पाण्डेय, प्रिया ¨सह,
लक्ष्मीना, मतिन्द्र कुमार, निशान्त एवं अंजली कुमारी का अग्रिम आदेश तक
वेतन बाधित एवं स्पष्टीकरण देने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी के
निर्देश पर अध्यापकों के खिलाफ हुई इस कड़ी कार्रवाई से सीयर क्षेत्र के
विद्यालयों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
0 Comments