UPTET: यूपीटीईटी तारीख में बदलाव की खबर ने चौंकाया, सचिव ने कहा- पहले से तय तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ

इलाहाबाद : 2018 में आवेदन 10 अक्टूबर तक होने और परीक्षा की तारीख में बदलाव को लेकर रविवार देर रात सोशल मीडिया पर चली खबर एक खबर ने अभ्यर्थियों ही नहीं, परीक्षा संस्था के लिए भी असहज स्थिति उत्पन्न कर दी। खबर में कहा गया कि आवेदन 10 अक्टूबर तक होने और परीक्षा 15 नवंबर को कराने की शासन ने अनुमति दे दी है जिस पर आदेश भी सोमवार तक संभावित है।
इस खबर को सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने पूरी तरह से गलत और भ्रम फैलाने वाली बताया। UPTET के लिए वेबसाइट पर पंजीकरण सात अक्टूबर को शाम छह बजे तक होना था। रविवार देर रात कुछ सोशल मीडिया पर खबर प्रसारित हुई कि यूपीडेस्को लखनऊ के कार्यालय में सर्वर अपडेट करने का काम चल रहा है। एनआइसी की टेक्निकल टीम, बेसिक शिक्षा निदेशक, यूपीडेस्को के कर्मचारी और एचडीएफसी की टेक्निकल टीम कार्य कर रही है। सर्वर अपडेट का काम लगभग पूरा हो चुका है। शासन ने आवेदन की तारीख 10 अक्टूबर तक करने और परीक्षा 15 नवंबर को कराने की सहमति दी है। सचिव, अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा कि परीक्षा चार नवंबर को ही है। पहले से तय तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन भी बंद हो चुके हैं। लोगों में भ्रम फैलाने वाली खबर कहां से उत्पन्न हुई, सोमवार को इसका पता लगाकर विधिक कार्रवाई करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments