शिक्षक भर्ती
से जुड़े अधिकारियों की लापरवाही शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों
पर भारी पड़ रही हैं. अधिकारियों की ओर से हो रही गलतियों से सरकार की
भी किरकिरी हो रही है.
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के
अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में
शामिल अभ्यर्थी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.
बता दें कि परिषदीय विद्यालयों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती का
रिजल्ट घोषित हुए दो माह बीतने को है, लेकिन मूल्यांकन में गड़बड़ी सामने
आने के बाद स्कैन कापियों की मांग कर रहे सभी अभ्यर्थियों को अब तक स्कैन
कापियां नहीं मिली हैं. जिसके चलते बड़ी तादात में अभ्यर्थी सचिव परीक्षा
नियामक प्राधिकारी के कार्यालय पर प्रतिदिन आते हैं और आफिस बंद होने के
बाद शाम को मायूस होकर लौट जाते हैं.
0 Comments