उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि 2018 के लिए वेबसाइट पर पंजीकरण कराने
की समय सीमा रविवार शाम छह बजे समाप्त हो गई। लंबी जिद्दोजहद के बीच इस
अवधि तक 22 लाख 77 हजार 559 लोगों ने पंजीकरण कराए जबकि ऑनलाइन शुल्क जमा
हो जाने पर 13 लाख 12 हजार 15 आवेदन जमा हुए। आवेदन सोमवार को भी जमा होंगे
और अभ्यर्थी फाइनल प्रिंट मंगलवार तक प्राप्त कर सकते हैं।
1वेबसाइट में कई
दिनों से आ रही दिक्कतें काफी हद तक दूर होने से राहत वाली बात यह रही कि
एक दिन में ही पांच लाख 87 हजार से अधिक आवेदन हो गए। शनिवार तक हुए आवेदन
की संख्या करीब सवा सात लाख थी। लाखों अभ्यर्थियों को हो रही दिक्कत और
परीक्षा संस्था यानि परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद की फजीहत
को देखते हुए एनआइसी को अंतिम समय में आखिर वेबसाइट में बदलाव भी करना
पड़ा। 1ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि किसी तरह से पंजीकरण हो जाने पर भी अभ्यर्थी
ऑनलाइन शुल्क जमा नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में एनआइसी ने नया यूनीफार्म
रिसोर्स लोकेटर देते हुए https://upbasiceduboard.gov.in/ की क्षमता तो
बढ़ा दी, सीधे परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए एक अन्य
वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/hdf/payFee.aspx की सुविधा भी दे
दी। जिससे आवेदन ताबड़तोड़ होने लगे और रविवार को स्थिति काफी हद तक सुधर
गई। के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन 17 सितंबर से शुरू हुए थे लेकिन, 21 और
22 सितंबर से वेबसाइट पर अधिक लोड बढ़ा और आवेदन में दिक्कतें होनी शुरू
हो गईं जो पूरे आठ दिन तक रहीं। पिछले दो दिनों से अभ्यर्थियों को राहत
मिलनी शुरू हुई और रविवार शाम तक वेबसाइट ठीक चली। सचिव, परीक्षा नियामक
प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि रविवार शाम छह बजे पंजीकरण
बंद हो गए। अब सोमवार तक परीक्षा शुल्क जमा करके आवेदन किए जा सकते हैं और
आवेदन के फाइनल प्रिंट मंगलवार तक वेबसाइट से प्राप्त किए जा सकते हैं।
0 Comments