Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68500 शिक्षक भर्ती: 30-33% कटऑफ मामले आज की आज की सुनवाई का सार, फाइनल आर्डर 12 को

*आज की सुनवाई का सार*

*आज माननीय उच्च न्यायालय में दिवाकर सिंह के वकील साहब हिमांशु राघव ने बहुत कोशिश की  कि इन लोगों का लोकस नहीं बन रहा है  और आज भी यह बोला।
हमें इस 30_33% के शासनादेश के बारे में कुछ नहीं पता है तो जज साहब ने बहुत फटकार लगाई इसका हमारे अधिवक्ता ने   भी इस पर मुंहतोड़ जवाब दिया ।उन्होंने बताया कि दिवाकर सिंह का अब कोई लोकस ही नहीं बन रहा है क्योंकि इनका सिलेक्शन हो गया और अगर इनके कैंडिडेट का सिलेक्शन हो गया है तो इनका कोई लोकस नहीं बन रहा है। इसलिए जल्द से जल्द 30_33% का काउंटर लगाकर  68500 मैं बची हुई  सभी रिक्त सीटें भरी जाए।  माननीय जज साहब ने आज निर्देश दे दिया कि 12 तारीख से पहले 30 _33% के संदर्भ में काउंटर लगाए और सरकार को 12 तारीख से ज्यादा समय देने की इजाजत नहीं दी जाती है।12 तारीख के बाद इस पर फाइनली डिसीजन दे दिया जाएगा और हमारी जो I.A है जोकि 30_33% के संदर्भ में वह आज फाइल कर दी गई है।अब उसी आई ए पर 12 तारीख को  30_33% के  शासनादेश पर फाइनल बहस होने के लिए लगा दिया गया है और उसके बाद निर्णय कर दिया जाएगा।*

  *धन्यवाद*
*@लीगल टीम लखनऊ 432/2018@*

*अवनीश कुमार  यादव#आलोक सिंह #    अरविंद वर्मा #    आशुतोष वर्मा # आज कोर्ट अपडेट के लिए कोर्ट में ही मौजूद रहे*
*नोट :सोनिका देवी और ओबीसी आरक्षण का केस लंच के बाद सुना जाएगा इसकी अपडेट भी लीगल टीम के द्वारा लंच के बाद आप लोगों तक दी जाएगी  धैर्य बनाए रखें ।इसकी अपडेट भी लेने के लिए लीगल टीम कोर्ट में मौजूद रहेगी।*

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts