13 शिक्षकों ने फर्जी दिव्यांगता दिखाकर हासिल की नौकरी!

 लखीमपुर : जिले में 69000 शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े की परतें उधड़ने लगी हैं। पहले चरण में हुए 344 नए शिक्षकों की भर्ती में 13 शिक्षकों की दिव्यांगता पर सवाल उठ गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों को फिर से मेडिकल चेकअप के लिए भेजा है।

इससे सबक लेते हुए बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने इस बार 1600 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में दिव्यांग कोटे से आए 34 शिक्षकों की दिव्यांगता का परीक्षण कराने के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करने की सिफारिश करते हुए सीएमओ को पत्र लिखा है।

दिव्यांग कोटे से हुई शिक्षक भर्ती का यह मामला बेसिक शिक्षा विभाग में चर्चा का विषय बन गया है। अब द्वितीय चरण में जिले में शिक्षकों की तैनाती हुई है, इसमें भी दिव्यांग कोटे से फर्जी प्रमाण-पत्रों के सहारे नियुक्ति हुई है। बीएसए का कहना है कि शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के साथ ही उनकी दिव्यांगता की फिर से जांच कराई जाएगी, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि दिव्यांगता के प्रमाण-पत्रों पर नौकरी पाने वाला सही है या गलत। गैर जिलों से मिले सिर्फ 70 शिक्षक

खीरी जिले से 1162 शिक्षक गैर जिला स्थानांतरित हुए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने 1024 शिक्षकों को रिलीव कर दिया है। जिला छोड़ने वाले इन शिक्षकों के बदले खीरी आने वाले शिक्षकों की संख्या बेहद कम है। महज 70 शिक्षकों ने ही जिले में आमद कराया है। गनीमत ये रही कि 1600 शिक्षकों की भर्ती के कारण व्यवस्था संचालन में कोई असर पड़ने वाला नहीं है। छात्रा को स्कूल आते-जाते छेड़ते थे, दर्ज हुई रिपोर्ट सदर कोतवाली इलाके में एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में एक नामजद समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

शहर के एक मुहल्ले की निवासी 17 वर्षीय छात्रा बुधवार को अपने परिवार वालों के साथ कोतवाली पहुंची और अपने साथ हो रही ज्यादती के बारे में शिकायत की। छात्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिछले कुछ दिनों से स्कूल आते-जाते समय उसके साथ कुछ लड़के न सिर्फ छेड़छाड़ करते हैं, बल्कि उस पर गंदी टिप्पणियां करके मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित भी कर रहे हैं। इससे छात्रा व उसके परिवार वाले काफी परेशानी से गुजर रहे हैं। पुलिस ने छात्रा की तहरीर के आधार पर उमंग तिवारी व छह अन्य युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शहर कोतवाली सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।