69000 शिक्षक भर्ती के विवादित प्रश्नों के निस्तारण की मांग

 प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता

69000 शिक्षक भर्ती उत्तरकुंजी में विवादित प्रश्नों को लेकर अभ्यर्थियों ने शनिवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और सचिव को ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों का दावा है कि उत्तरकुंजी में बहुत से प्रश्न ऐसे हैं जिनके 2 से अधिक विकल्प सही है।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) और अधिकृत पुस्तकों में भी प्रश्न के उत्तर सही लिखे हैं। विवादित प्रश्नों को लेकर छात्र लगातार एक साल से कोर्ट के चक्कर काट रहे है। छात्रों ने मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री को कई बार ज्ञापन देकर मामले से अवगत कराया है। अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि 9 फ़रवरी को उच्च न्यायालय में उत्तरकुंजी मामले पर सुनवाई होनी है जिसपर प्रदेश के हज़ारों अभ्यर्थियों की निगाहें लगी हैं। छात्रों की मांग है कि मामले को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए, उसके पश्चात ही शिक्षक भर्ती के रिक्त पद भरे जाएं। प्रदर्शन करने वालों में कृष्णा सिंह, रवि कुमार गौतम, प्रमोद उपाध्याय व अमित यादव आदि रहे।