यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से होंगी शुरू। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया गया। मई में दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी।
10 मई को मैट्रिक की और 12 मई को इंटर की परीक्षाएं समाप्त हो जाएगीं। परीक्षाएं एक महीने से भी कम समय यानी 15 दिनों में आयोजित की जा रही हैं। हाई स्कूल की परीक्षाएं जहां 12 दिनों में समाप्त हो रही हैं, वहीं इंटर की परीक्षाएं 15 दिनों में संपन्न हो रही हैं। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में 56 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इनमें 29 लाख हाई स्कूल और 26 लाख इंटर की परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं, इनमें सुबह आठ बजे से 11.15 बजेतक और दोपहर की पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जा रही हैं।24 अप्रैल को हिंदी -
28 अप्रैल -बहीखाता तथा लेखाशास्त्र
28 अप्रैल -भूगोल
28 अप्रैल -व्यापारिक संगठन और पत्र व्यवहार वाणिज्य के लिए
28 अप्रैल -गृह विज्ञान
29 अप्रैल- अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल
30 अप्रैल -कंप्यूटर
1 मई 2021 -अग्रेजी
4 मई को रसायन विज्ञान और इतिहास
6 मई को जीव विज्ञान और गणित
10 मई को गणित और प्रारंभिक सांख्यकी
समाजशास्त्र
11 मई को संस्कृत
12 मई को नागरिक शास्त्र