प्रयागराज : उप्र लोकसेवा आयोग ने बुधवार को एलटी ग्रेड-2018 के तहत सामाजिक विज्ञान महिला चयनित अभ्यर्थियों की फाइलें शिक्षा निदेशालय भेज दिया है। महिला वर्ग में 928 पदों के सापेक्ष 927 अभ्यर्थियों का चयन
हुआ है। लेकिन, फाइल 797 अभ्यर्थियों की भेजी गई है। सत्यापित न होने के कारण अन्य अभ्यर्थियों की फाइलें रोकी गई हैं। यूपीपीएससी ने एलटी ग्रेड-2018 के तहत 15 विषयों में 10768 पद की भर्ती निकाली थी। 29 जुलाई 2018 को लिखित परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा के दिन सामाजिक विज्ञान व हंिदूी का पेपर लीक हो गया था। इसके कारण दोनों विषयों का परिणाम देर में जारी किया गया।चयनितों का अभ्यर्थन निरस्त : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सीधी भर्ती के तहत प्रवक्ता सिविल अभियंत्रण के तीन चयनितों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया है। आयोग द्वारा मांगे गए जरूरी शैक्षिक दस्तावेज न देने के कारण सूरज प्रकाश शर्मा, अजीत कुमार सोनकर व सतेंद्र सिंह का अभ्यर्थन निरस्त हुआ है।