कई पात्रता परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर नियुक्ति तो फिर शिक्षकों की अब परीक्षा क्यों? परीक्षा के विरोध में आया प्राथमिक शिक्षक संघ

 हाथरस: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने ऑनलाइन परीक्षा का विरोध किया। इसे लेकर सोमवार को शिक्षक भवन पर बैठक हुई। जिसके बाद बीएसए को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से नौ फरवरी को एक बजे से शाम सात बजे तक शासन के आदेश के विपरीत प्रस्तावित ऑनलाइन परीक्षा का बहिष्कार किया गया।



सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक-शिक्षिकाओं की बैठक शिक्षक भवन पर हुई। जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा लेना शिक्षकों का अपमान है। किसी भी शिक्षक की बहुत सी पात्रता परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर नियुक्ति होती है। शिक्षकों की परीक्षा लेने से समाज में शिक्षकों के प्रति गलत धारणा उत्पन्न होगी।

बैठक के बाद शिक्षकों ने बीएसए को ज्ञापन दिया। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच ज्ञापन स्वरूप विरोध दर्ज करवाया। इस मौके पर विजय वीर सिंह महामंत्री, यतेंद्र पाठक, शशि कुलश्रेष्ठ, अरुण शर्मा, योगेंद्र शर्मा, संतोष शर्मा, कन्हैया लाल, गोविंद रावत, संतोष सिंह, कौशल किशोर, मुकेश कुमार, उमेश कुमार, गौरव पचारी, वीरेंद्र सिंह, नरेश मीना, जितेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।