69000 शिक्षक भर्ती मामला: निराश अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री के घर का किया घेराव

 

लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामला में शिक्षक बनने की आस लगाए निराश अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए।

 
UP 69000 vacancy
सांकेतिक चित्र
लखनऊ
यूपी शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी गुरुवार को बेसिक शिक्षा मंत्री के सरकारी आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों की त्रुटि सुधार हेतु शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी मंत्री के गेट के सामने हाथो में तख्तियां लेकर बैठे।

धरने पर बैठी महिला अभ्यर्थी ने कहा कि हम हाथ जोड़ कर बिनती करते हैं, हमसे छलावा मत करिए। हम आपसे भीख नहीं मांग रहे हैं अपना अधिकार मांग रहे हैं, अच्छे नंबर लेने के बाद भी हम लोग भटक रहे हैं। हमारी मांग क्यों नहीं मान रहे हैं। महिला अभ्यर्थी ने कहा कि सरकार कहती है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ लेकिन यहां तो बेटियां सड़क पर आकर भीख मांग रही हैं।

यह है मामला
मामला उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों की दो शिक्षक भर्तियों में पहले कटऑफ विवाद और त्रुटि सुधार आदेश को लेकर है।अफसरों ने 68,500 शिक्षक भर्ती में त्रुटि सुधार का जब मौका दिया तो कम व अधिक प्राप्तांक व पूर्णांक दोनों मान्य किया।

शासनादेश की वजह से नहीं हो पा रही नियुक्ति
69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में आवेदन में अधिक अंक दर्ज करने वाले चयनितों का आवेदन निरस्त करने के आदेश हुए हैं। इससे सैंकड़ों चयनित परेशान हैं, क्योंकि उनके पद जिलों में रुके हैं लेकिन, अब वे शासनादेश की वजह से नियुक्ति नहीं पा रहे हैं।