प्रयागराज : एडेड माध्यमिक कालेजों में प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (पीजीटी-टीजीटी) भर्ती 2020 को लेकर करीब तीन माह से इंतजार कर रहे प्रतियोगियों का धैर्य अब जवाब दे रहा है। तदर्थ शिक्षकों को विशेष महत्व दिए जाने ने भी उनकी चिंता बढ़ा दी है।
चयन बोर्ड ने प्रदेश के अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक कालेजों में 15,508 पदों पर भर्ती का विज्ञापन 29 अक्टूबर, 2020 को जारी किया था, लेकिन एक माह बाद 18 नवंबर को यह विज्ञापन रद कर दिया गया था। उस समय कहा गया था कि जल्द ही संशोधित विज्ञापन जारी होगा, लेकिन अब तीन माह बीतने के बाद इसकी सुगबुगाहट तक नहीं है। ऐसे में प्रतियोगी खासे आहत हैं।
प्रतियोगी मोर्चा ने इसे लेकर 11 ¨बदुओं का आवेदन तैयार करके चयन बोर्ड को रिसीव कराया है। इन्हीं मुद्दों पर 12 फरवरी को चयन बोर्ड अध्यक्ष से उनकी वार्ता होनी है। इसमें पहला ¨बदु संशोधित विज्ञापन जारी करने का है। वहीं, युवा मंच ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर तत्काल विज्ञापन जारी करने की मांग की है, जबकि टीजीटी प्रतियोगियों ने जीव विज्ञान 2016 की लिखित परीक्षा कराने का अनुरोध किया है।