उत्तर प्रदेश के एडेड जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के रिक्त 1894 पदों के लिए 22 फरवरी से आवेदन लिए जाएंगे। 11 अप्रैल को इसके लिए लिखित परीक्षा होगी और रिजल्ट 11 मई को घोषित किया जाएगा। यूपी टीईटी 2020 इस परीक्षा के बाद ही आयोजित की जाएगी। राज्य सरकार ने भर्ती की समयसारिणी जारी कर दी है। विशेष सचिव आरवी सिंह ने प्रश्नपत्रों का पाठ्यक्रम भी निर्धारित कर दिया है। वहीं प्रधानाध्यापक पद के लिए पांच वर्ष के अध्यापन का अनुभव होनाचाहिए।
भर्ती के लिए विज्ञापन 18 फरवरी को जारी होगा। 22 फरवरी से पंजीकरण की शुरुआत होगी और छह मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे। नौ मार्च तक आवेदन शुल्क जमा किया जाएगा और 10 मार्च आवेदन पूरा करने की अंतिम तारीख है। इसके लिए परीक्षा केन्द्र 19 मार्च तक निर्धारित किए जाएंगे और परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र पांच अप्रैल को वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
इसकी उत्तरमाला वेबसाइट पर 16 अप्रैल को जारी की जाएगी और इस पर आपत्तियां 20 अप्रैल तक ली जाएगी। आपत्तियों का निराकरण चार मई तक किया जाएगा। उत्तरमाला सात मई तक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी इसके लिए लिखित परीक्षा कराएगा। सहायक अध्यापक के पद के लिए एक प्रश्नपत्र और प्रधानाध्यापक को दो पेपर देने होंगे।
सामान्य ज्ञान का पेपर अनिवार्य
सहायक अध्यापक पद के लिए सामान्य ज्ञान सभी के लिए अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को भाषा, सामान्य अध्ययन व विज्ञान-गणित में से किसी एक खण्ड का चयन करना होगा। भाषा में हिन्दी, अंग्रेजी या संस्कृत में से किसी एक का चयन करना होगा। पहला प्रश्नपत्र 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान का और दूसरा प्रश्नपत्र 100 प्रश्न संबंधित खण्ड के होंगे। प्रधानाध्यापक के लिए पहला प्रश्नपत्र शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न कानूनों, नियमों, शासनादेशों आदि का होगा। दूसरा प्रश्नपत्र स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम के आधार पर सामान्य प्रशसनिक क्षमता व अन्य विषयों के ज्ञान पर होगा।
ऐसे होगा प्रश्नपत्र
सामान्य ज्ञान
खण्ड क- हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत
खण्ड ख- सामाजिक अध्ययन
खण्ड ग- गणित, विज्ञान
प्रधानाध्यापक पद के लिए-स्नातक स्तरीय विषयों का ज्ञान, सामान्य प्रशासनिक क्षमता, शैक्षिक प्रबंधन व प्रशासन
ये भी जानें-
- भर्ती परीक्षा का आयोजन वस्तुनिष्ठ, बहुविकल्पीय व ओएमआर शीट पर होगा।
- प्रधानाध्यापक के पद के लिए प्रश्नपत्र की कठिनाई व संयोजन का स्तर स्नातक होगा, विद्यालय प्रबंधन से संदर्भित 50 प्रश्नों का प्रश्नपत्र अलग से
- एक ही ऑनलाइन आवेदन में दोनों प्रश्नपत्रों के चयन की सुविधा दी जाएगी।
- आवेदन शुल्क दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग देय होगा।
परीक्षा का समय-
11 अप्रैल
सुबह 9 से 11 बजे तक-सहायक अध्यापक
दोपहर एक से 3.30 बजे तक और 4.30 से 5.30 बजे तक