प्रयागराज। धनतेरस के दिन भी जूनियर एडेड विद्यालयों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय परिसर में डटे रहे। अभ्यर्थियों का धरना 10वें दिन भी जारी रहा।
मंगलवार को अभ्यर्थियों ने एडी बेसिक कामता राम पाल से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रक्रिया चल रही है और भर्ती पूरी की जाएगी।
- पूर्व में कार्यरत शिक्षामित्र जो अब अध्यापक के रूप मे कार्यरत का पुरानी पेंशन योजना के लिए भरा गया विकल्पपत्र
- आयकर कानून से गैर जरूरी प्रावधान हटेंगे, लंबी कानूनी प्रक्रिया से मुक्ति चाहते हैं करदाता
- उम्मीद :शिक्षकों के लिए जल्द खोला जा सकता है म्यूचुअल ट्रांसफर पोर्टल
- बी अलर्ट ! अब स्कूल में देर से आना और जल्दी जाना शिक्षकों को पड़ेगा भारी, मुख्यमंत्री की होगी नजर
- कब तक और कितना बढ़ेगा शिक्षामित्रों का मानदेय? शिक्षामित्रों की मानदेय वृद्धि वाले वायरल ऑडियो पर शिवकुमार शुक्ला का स्पष्टीकरण
- सीधी प्रवेश परीक्षा-2024 द्वारा आईटीबीपीएफ में सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (दूरसंचार) के पद पर भर्ती के लिए विंडो विज्ञापन।
- सीधी प्रवेश परीक्षा-2024 द्वारा आईटीबीपीएफ में सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (दूरसंचार) के पद पर भर्ती के लिए विंडो विज्ञापन।
- हाल- ए-शिक्षक भर्ती : 32 की उम्र में भरा फॉर्म, 45 के हो गए पर नहीं हो पाई भर्ती
शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन 2021 में आया था। इसकी परीक्षा हो गई और परिणाम आ गया। उसके बाद मेरिट के आधार पर काउंसलिंग
के जरिये अभ्यर्थियों का चयन होना था लेकिन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। अफसरों ने बताया कि आरक्षण तय न होने के कारण भर्ती प्रक्रिया रुकी है।
अभ्यर्थी ज्ञानवेंद्र सिंह ने बताया कि अफसरों की लापरवाही से यह भर्ती रुकी है। इससे पहले वह बेसिक शिक्षा निदेशक से भी मिल चुके हैं। फिलहाल एडी बेसिक के आश्वासन से उनको उम्मीद है कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। धरना देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष दुर्गविजय सिंघानिया, अंकित रावत, अभिमन्यु, सुधीर तिवारी रहे।