Saturday 2 November 2024

वरिष्ठता बहाल होने पर बेसिक शिक्षा मंत्री से मिलकर शिक्षकों ने जताई खुशी व्यक्त किया आभार

 कानपुर देहात। लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से शनिवार को 68500 शिक्षक भर्ती से संबंधित जिला आवंटन प्रकरण में वरिष्ठता बहाल होने एवं प्रथम नियुक्ति तिथि को ही जनपद में मौलिक नियुक्ति तिथि माने जाने पर एमआरसी (मेरीटोरियस रिजर्व कैटेगरी) टीम का प्रमुख प्रतिनिधिमंडल मंजीत सिंह के नेतृत्व में मिला।




 प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को बुके एवं प्रतिमा देकर आभार प्रकट किया। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के कुशल नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग आगे बढ़ रहा है और परिषदीय विद्यालय मूलभूत भौतिक सुविधाओं से आच्छादित हो रहे हैं। वार्ता के क्रम में प्रतिनिधिमंडल प्रमुख मंजीत सिंह ने शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी और ज्ञापन भी सौंपा जिसमें प्रमुख रूप से एआरपी नवीन चयन में नए शिक्षकों को मौका दिया जाना, प्रदेश में गंभीर रोगों से ग्रसित (असाध्य रोग ग्रस्त) शिक्षकों को उनके मूल जनपद में स्थानांतरण के लिए विशेष अनुरोध एवं चयन वेतनमान की प्रक्रिया को मानव संपदा पोर्टल से ही ऑनलाइन करने एवं शिक्षकों पर हुई कार्यवाहियों को लम्बे समय तक लंबित रखने जैसे प्रमुख बिंदु रखे, जिस पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया और असाध्य रोग से ग्रस्त शिक्षकों के स्थानांतरण करने के विषय में कहा कि ऐसे शिक्षकों के स्थानांतरण के संबंध में हम जल्द कोई ठोस कदम उठाने वाले हैं। 




मंजीत सिंह सहित सभी शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।। प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री / सदस्य विधान परिषद अनूप गुप्ता और आयोग की सदस्या डॉ प्रियंका मौर्या से भी भेंट की। प्रमुख रूप से सचिन गौतम अंशुल गुप्ता नीरज कनौजिया राहुल दीक्षित अमितेश गौतम पंकज वर्मा आदि मौजूद रहे.।