UP Super Tet Notification 2024: उत्तर प्रदेश में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन का अभ्यर्थी पिछले 6 वर्षों से इंतजार कर रहे है। लेकिन उत्तर प्रदेश में अभी तक प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश में नयी प्राथमिक शिक्षक भर्ती तो जारी होगी लेकिन कब जारी होगी यह अभ्यर्थियों में अब असमंजस की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि शासन स्तर पर ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया गया कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन कब आएगा।
उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्तर पर शिक्षकों के 142000 पद रिक्त हैं जो कि एक-एक केंद्रीय स्तर की रिपोर्ट है केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के माध्यम से यह ताजा रिपोर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 7 वर्षों से परिषदीय विद्यालय में करीब 3 लाख पदों को खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा करीब 50 हजार परिषदीय विद्यालय को भी बंद कर दिया गया है। हर वर्ष लाखों की संख्या में डीएलएड और b.ed किया जाता है और नए छात्र भी आ रहे हैं। शिक्षा के कायाकल्प का यहां पर दावा करने वाली प्रदेश सरकार इन रिक्त पदों को भरने और बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतु गंभीर नहीं दिख रही है।
- अभ्यर्थी अब तीन से चार बार ही दे सकेंगे नीट-यूजी
- यूपीपीएससी की परीक्षाओं के लिए 18.76 लाख अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन
- समर्थ पोर्टल पर पुराने छात्रों को भी अपडेट करनी होगी प्रोफाइल
- समाज कल्याण विभाग के विद्यालयों में संविदा पर रखें जाएंगे सेवानिवृत्त शिक्षक
- केपी ट्रेनिंगः तीन वर्षीय बीएड एमएड शुरू करने की तैयारी
- मानव संपदा पोर्टल पर संपत्ति न बताने से दीपावली पर 34,459 कर्मियों का रुका वेतन
- डीएलएड संस्थान की संबद्धता लेने के लिए कई ने लगाए थे फर्जी अभिलेख
- बढ़ते साइबर हमलों से विशेषज्ञ चिंतित मजबूत सुरक्षा तंत्र की आवश्यकता
- फर्जी एसएमएस रोकने के नियम एक दिसंबर से लागू होंगे
UP Primary Teacher Vacancy 2024
उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन के संबंध में बात कर लिया जाए तो सरकार अगर गंभीर होती तो उसे विद्यार्थियों को 5 वर्षों तक प्राथमिक शिक्षक ले पद रिक्त है तो बिल्कुल भी इंतजार ना करना पड़ता है। शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के बाद भी भर्ती अभी शुरू नहीं हो गई है। राजकीय इंटर कॉलेज में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2015 अभी रिक्त है जो कि डेढ़ वर्षो से समकक्ष अर्हता के विवाद की वजह से यह भर्ती अटकी हुई है शिक्षक भर्ती हेतु एक बड़ा फैसला अभ्यर्थियों के माध्यम से हुआ है।
सरकारी विभागों के अंतर्गत एक करोड़ से ज्यादा पदों को भरने की मांग को लेकर 10 नवंबर को दिल्ली में बेरोजगार अभ्यातिंग द्वारा सम्मेलन किया जाने वाला है। इसमें प्रयागराज से कई काफी प्रतियोगी छात्र सम्मिलित होने जा रहे हैं। इसके लिए युवा मंच के माध्यम से दिल्ली ग्रेसी में अभियान भी शुरू कर दिया गया है और यह मांग की जाएगी कि उत्तर प्रदेश के जो एक लाख 42000 पदों पर रिक्तया है इसके अलावा अन्य विभागों में जो रिक्तियां है। इन सभी पदों को भरा जाए उत्तर प्रदेश की अधिक अभ्यर्थी स्थान प्रदर्शन में सम्मिलित होंगे। लंबित भर्तियो के साथ पेपर लीक मुद्दे पर यह आंदोलन होने जा रहा है।
UP Prathamik Shikshak Bharti 2024
यूपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2024 के संबंध में बात कर लिया जाए तो उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती का जो नोटिफिकेशन है यह कब जारी होगा अभी उहापोह की स्थिति बनी हुई है। इधर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन तो हो गया है लेकिन शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से भी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। कारण यह है कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती हेतु अभी अधियाचन शिक्षा सेवा चयन आयोग को नहीं मिला है। शिक्षा सेवा चयन आयोग का भी कहना है कि हमें जैसे ही अधियाचन प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करेंगे।