शाहजहांपुर में तीन महीने पहले प्राथमिक विद्यालय बाडूजई द्वितीय की प्रधानाध्यापिका रीना श्रीवास्तव के अपहरण के मुकदमे में नामजद आरोपी ने नगर शिक्षा अधिकारी नगेंद्र का पीछा कर धमकाया। उसने चेतावनी दी कि शिक्षिका पर कार्रवाई न करने पर वह उन्हें बर्खास्त करा देगा। बीईओ की तहरीर पर सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
तीन महीने पहले बेटे की दवा लेने निकली शिक्षिका रीना का अपहरण कर लिया गया था। मुरादाबाद में कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद शिक्षिका ने भागकर जान बचाई थी। पुलिस ने वहां आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बाद में जमीन विवाद और रुपयों के लेन-देन की बात भी सामने आई थी। आरोपी ने शिक्षिका के खिलाफ शिकायत की थी। उसके पत्र की जांच बीईओ नगेंद्र कुमार को सौंपी गई थी।
विज्ञापन
- एलटी ग्रेड और प्रवक्ता के 7,814 पद जल्द भरेंगे
- फर्जी तरीके से भर्ती हुए शिक्षक पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार
- अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण में काउंसलिंग से स्कूल आवंटन को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई 4 नवंबर 2024 को
- राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली शिक्षामित्र , देखें
- यदि आपको लगता है कि विभाग में आपकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है तो आप अपनी शिकायत उच्च स्तर तक अवश्य पहुंचाएं…
- अंतर्जनपदीय ट्रांसफर-चयन वेतनमान विशेष
- सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना प्राप्ति के संबंध में BSA को प्रार्थना पत्र, पढ़ें
- अब खंड शिक्षा अधिकारियों पर भी परिषदीय विद्यालय को निपुण बनाने की जिम्मेदारी
- प्रधानाध्यापिका द्वारा सरकारी किताबें बेचने पर सहायक शिक्षिका के विरोध पर अभद्रता की शिकायत
- शिक्षामित्र के तबादले की शिकायत के संबंध में निराकरण पत्र
आरोपी ने दफ्तर में आकर जुटाई जानकारी
नगेंद्र कुमार ने सदर पुलिस को बताया कि आरोपी युवक शिक्षिका पर कार्रवाई करने के लिए दबाव बना रहा है। 26 अक्तूबर को दोपहर 03:45 बजे रोटी गोदाम स्थित कार्यालय में आया और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को बुलाकर उनके बारे में जानकारी की। उनके आने-जाने का समय पूछा गया। उनका पीछा भी किया।
आरोपी ने की हाथापाई
सुभाषनगर के पास पीछे आने का कारण पूछने पर आरोपी ने हाथापाई करते हुए कहा कि रीना मास्टरनी को बर्खास्त कराओ, नहीं तो तुम्हें बर्खास्त करा दूंगा। धमकी देने के बाद आरोपी चला गया। पुलिस ने आरोपी हरमन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह ने बताया कि शिक्षिका पर कार्रवाई को लेकर बीईओ पर दबाव बनाया जा रहा था। आरोपी की तलाश की जा रही है।