Saturday 2 November 2024

शिक्षिका पर कार्रवाई करो, नहीं तो तुम्हें, युवक ने शिक्षा अधिकारी को दी धमकी

 शाहजहांपुर में तीन महीने पहले प्राथमिक विद्यालय बाडूजई द्वितीय की प्रधानाध्यापिका रीना श्रीवास्तव के अपहरण के मुकदमे में नामजद आरोपी ने नगर शिक्षा अधिकारी नगेंद्र का पीछा कर धमकाया। उसने चेतावनी दी कि शिक्षिका पर कार्रवाई न करने पर वह उन्हें बर्खास्त करा देगा। बीईओ की तहरीर पर सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।



तीन महीने पहले बेटे की दवा लेने निकली शिक्षिका रीना का अपहरण कर लिया गया था। मुरादाबाद में कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद शिक्षिका ने भागकर जान बचाई थी। पुलिस ने वहां आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बाद में जमीन विवाद और रुपयों के लेन-देन की बात भी सामने आई थी। आरोपी ने शिक्षिका के खिलाफ शिकायत की थी। उसके पत्र की जांच बीईओ नगेंद्र कुमार को सौंपी गई थी। 
विज्ञापन



 
आरोपी ने दफ्तर में आकर जुटाई जानकारी 
नगेंद्र कुमार ने सदर पुलिस को बताया कि आरोपी युवक शिक्षिका पर कार्रवाई करने के लिए दबाव बना रहा है। 26 अक्तूबर को दोपहर 03:45 बजे रोटी गोदाम स्थित कार्यालय में आया और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को बुलाकर उनके बारे में जानकारी की। उनके आने-जाने का समय पूछा गया। उनका पीछा भी किया। 

आरोपी ने की हाथापाई 
सुभाषनगर के पास पीछे आने का कारण पूछने पर आरोपी ने हाथापाई करते हुए कहा कि रीना मास्टरनी को बर्खास्त कराओ, नहीं तो तुम्हें बर्खास्त करा दूंगा। धमकी देने के बाद आरोपी चला गया। पुलिस ने आरोपी हरमन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह ने बताया कि शिक्षिका पर कार्रवाई को लेकर बीईओ पर दबाव बनाया जा रहा था। आरोपी की तलाश की जा रही है।