प्रदेश में समाज कल्याण एवं जनजातीय विकास विभाग की ओर से संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों की संख्या 94 से बढ़कर 100 हो गई है। इन विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा, छात्रावास, पाठ्य सामग्री और यूनिफॉर्म की सुविधा भी दी जा रही है। इन विद्यालयों में राज्य सरकार की सेवा से सेवानिवृत 570 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी चल रही है, ताकि उच्च गुणवत्ता की शिक्षा छात्रों को दी जा सके।
इन शिक्षकों में जो टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) कक्षा 6 से 10 तक पढ़ाते हैं, उनके लिए मानदेय 34,125 रुपये और पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) जो कक्षा 11 से 12 तक पढ़ाते हैं, उनके लिए 35,700 रुपये का मानदेय निर्धारित किया गया है। जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में 60
प्रतिशत स्थान अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों के लिए, 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों और 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित है। वर्तमान में 58 जिलों में कुल 100 सर्वोदय विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिसमें 31 सर्वोदय बालिका विद्यालय और 69 सर्वोदय बालक विद्यालय शामिल हैं। इनमें से 45 विद्यालयों में आवासीय सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा है।
- पूर्व में कार्यरत शिक्षामित्र जो अब अध्यापक के रूप मे कार्यरत का पुरानी पेंशन योजना के लिए भरा गया विकल्पपत्र
- आयकर कानून से गैर जरूरी प्रावधान हटेंगे, लंबी कानूनी प्रक्रिया से मुक्ति चाहते हैं करदाता
- उम्मीद :शिक्षकों के लिए जल्द खोला जा सकता है म्यूचुअल ट्रांसफर पोर्टल
- बी अलर्ट ! अब स्कूल में देर से आना और जल्दी जाना शिक्षकों को पड़ेगा भारी, मुख्यमंत्री की होगी नजर
- कब तक और कितना बढ़ेगा शिक्षामित्रों का मानदेय? शिक्षामित्रों की मानदेय वृद्धि वाले वायरल ऑडियो पर शिवकुमार शुक्ला का स्पष्टीकरण
- सीधी प्रवेश परीक्षा-2024 द्वारा आईटीबीपीएफ में सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (दूरसंचार) के पद पर भर्ती के लिए विंडो विज्ञापन।
- सीधी प्रवेश परीक्षा-2024 द्वारा आईटीबीपीएफ में सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (दूरसंचार) के पद पर भर्ती के लिए विंडो विज्ञापन।
- हाल- ए-शिक्षक भर्ती : 32 की उम्र में भरा फॉर्म, 45 के हो गए पर नहीं हो पाई भर्ती
छात्रों की संख्या में साल दर साल बढ़ोतरी:
पिछले कुछ वर्षों में सरकार की इस योजना के चलते छात्रों की संख्या में साल दर साल बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2018-19 में जहां यह संख्या 32429 थी, वहीं 2024-25 में यह बढ़कर 35000 से अधिक हो चुकी है। प्रदेश में सर्वोदय आवासीय विद्यालयों की संख्या अब 100 तक पहुंच गई है, जिसमें हाल ही में छह नए विद्यालय खोले गए हैं