इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दो विषयों के शिक्षक भर्ती (प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर) के लिए बुधवार को इंटरव्यू कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उर्दू विषय का इंटरव्यू पांच और गणित विषय का इंटरव्यू छह नवंबर से प्रस्तावित है। यह इंटरव्यू इविवि के गेस्ट हाउस में सुबह नौ बजे से आयोजित किया जाएगा।
- पुरानी पेंशन की मांग पर अड़े शिक्षकों के लिए खुशखबरी, 575 परिषदीय शिक्षकों का मांगा ब्योरा
- शिक्षा विभाग में ज्यादातर प्रमुख पदों पर अफसर दोहरे चार्ज के बोझ तले दबे
- सावधान ! स्कूल में देर से आना व जल्दी जाना शिक्षकों को अब पड़ेगा भारी, अब यह होगी निगरानी की व्यवस्था
- आगामी नैट (निपुण एसेसमेंट टेस्ट) और नैस (नेशनल एचीवमेंट सर्वे) की ओएमआर अभ्यास की देनी होगी प्रगति रिपोर्ट
- अभ्यर्थी अब तीन से चार बार ही दे सकेंगे नीट-यूजी
- यूपीपीएससी की परीक्षाओं के लिए 18.76 लाख अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन
- समर्थ पोर्टल पर पुराने छात्रों को भी अपडेट करनी होगी प्रोफाइल
- समाज कल्याण विभाग के विद्यालयों में संविदा पर रखें जाएंगे सेवानिवृत्त शिक्षक
- केपी ट्रेनिंगः तीन वर्षीय बीएड एमएड शुरू करने की तैयारी
- मानव संपदा पोर्टल पर संपत्ति न बताने से दीपावली पर 34,459 कर्मियों का रुका वेतन
- डीएलएड संस्थान की संबद्धता लेने के लिए कई ने लगाए थे फर्जी अभिलेख
- बढ़ते साइबर हमलों से विशेषज्ञ चिंतित मजबूत सुरक्षा तंत्र की आवश्यकता
- फर्जी एसएमएस रोकने के नियम एक दिसंबर से लागू होंगे
- जिले के अंदर समायोजन को चार तक मांगी सूचना
- एडेड प्राइमरी-जूनियर शिक्षकों को पुरानी पेंशन
- आरोप तय किए बिना अंतरिम गुजारा भत्ता नहीं कोर्ट
- विधानसभा उपचुनाव 2024 वाले दिन संबंधित जनपद में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, देखें शासनादेश
इविवि की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार उर्दू विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पीडब्ल्यूडी ए वर्ग के आठ, ओबीसी वर्ग के 16 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। इन सभी का इंटरव्यू पांच नवंबर को प्रस्तावित है। इसी दिन एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के चार अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए काल किया गया है। इसी दिन प्रोफेसर पद में ओबीसी वर्ग के तीन और अनारक्षित वर्ग के चार अभ्यर्थियों इंटरव्यू होगा। उर्दू विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर अनारक्षित वर्ग के 24 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। इन सभी इंटरव्यू छह नवंबर को प्रस्तावित है।
गणित विभाग में प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के आठ और ओबीसी वर्ग के चार अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया गया है। इन सभी का इंटरव्यू छह नवंबर को संभावित है। एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के 16, ओबीसी वर्ग के 11, एससी वर्ग के छह अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया। सभी को सात नवंबर को इंटरव्यू होगा। असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के 20 और ओबीसी वर्ग के 17 अभ्यर्थियों को आठ नवंबर को बुलाया गया है। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए ईडब्ल्यूएस के आठ, एसटी के आठ अभ्यर्थियों को सात नवंबर को इंटरव्यू के लिए बुलाया।
0 Comments