अभी कुछ दिनों पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा,धर्मेंद्र भारद्वाज एवं सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला व प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार ने की समस्याएं सुनीं।
सीएम योगी ने कहा कि उनके निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई है। शिक्षामित्रों के मांग पत्र से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा कर संकलित किया गया। सीएम जल्द ही बेसिक शिक्षा मंत्री और विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान करेंगे।
मुख्यमंत्री ने शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष और महामंत्री से कहा कि शिक्षामित्र निश्चिंत होकर स्कूलों में जाकर मन लगाकर बच्चों को पढ़ाएं। सरकार शिक्षामित्रों के साथ है। किसी का अहित नहीं होगा। इसके बाद संगठन के महामंत्री सुशील कुमार, कोषाध्यक्ष रमेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से मुलाकात की। प्रमुख सचिव ने भरोसा दिलाया कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद शिक्षामित्र का शासनादेश जारी किया जाएगा।
- कब तक और कितना बढ़ेगा शिक्षामित्रों का मानदेय? शिक्षामित्रों की मानदेय वृद्धि वाले वायरल ऑडियो पर शिवकुमार शुक्ला का स्पष्टीकरण
- सीधी प्रवेश परीक्षा-2024 द्वारा आईटीबीपीएफ में सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (दूरसंचार) के पद पर भर्ती के लिए विंडो विज्ञापन।
- सीधी प्रवेश परीक्षा-2024 द्वारा आईटीबीपीएफ में सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (दूरसंचार) के पद पर भर्ती के लिए विंडो विज्ञापन।
- हाल- ए-शिक्षक भर्ती : 32 की उम्र में भरा फॉर्म, 45 के हो गए पर नहीं हो पाई भर्ती
- 2 साल से लटकी 22 हजार पदों पर भर्ती का रास्ता साफ, देखें किस वर्ग में कितने पद
- महत्वपूर्ण : प्रत्येक विद्यालय कृपया विशेष ध्यान दें : – 👉NAT एवं NAS परीक्षा हेतु परख App यहां से करें डाउनलोड 👇
- 12460 शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत सत्यापन छुपाकर वेतन आदेश जारी करने की शिकायत पर BSA ने बनाई दो BEO की समिति...समिति की जांच रिपोर्ट के बाद जारी होगा वेतन आदेश
इस मौके पर उप्र. प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश मंत्री अरविन्द वर्मा, जिला अध्यक्ष वाराणसी अजय सिंह, जिला अध्यक्ष फतेहपुर सुशील तिवारी, जिला अध्यक्ष लखनऊ हरिनाम सिंह व जिला अध्यक्ष उन्नाव सुधाकर तिवारी मौजूद रहे।