Transfer : स्थानांतरण के लिए आवेदनों का हुआ सत्यापन

बदायूं : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकओं की स्थानांतरण प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। स्थानांतरण के लिए 798 शिक्षकों ने आवेदन किया है। गुरुवार को आवेदन का सत्यापन का कार्य पूरा किया गया। हर ¨बदु पर जांच की वजह से खासी परेशानी हुई।

स्थानांतरण के लिए आवेदन के बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं के आवेदन का सत्यापन किए जाने का निर्देश दिया गया था। जिसके लिए 31 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। बुधवार को देर रात तक सत्यापन का कार्य किया गया। अगले दिन अंतिम तिथि होने पर ज्यादा कार्य होने की वजह से अन्य कर्मचारियों को भी जिम्मेदारी सौंप दी गई। समायोजित शिक्षामित्र ने तो आवेदन नहीं किया आदि की भी जांच की गई। इसके अलावा आवेदक के भरे विकल्प रिक्त सीट वाले विद्यालय हैं या नहीं, की जानकारी की गई। सत्यापन की सूची बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। शाम तक कार्य पूरा करने के बाद जानकारी हुई कि सत्यापन के कार्य के लिए अंतिम तिथि बढ़ा कर चार सितंबर कर दी गई है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines