Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

समूह ख के अराजपत्रित पदों के लिए भी सिर्फ लिखित परीक्षा: नियुक्ति और कार्मिक विभाग ने जारी किया शासनादेश

लखनऊ : समूह ‘ग’ और ‘घ’ तथा समूह ‘ख’ के अराजपत्रित पदों पर भर्ती अब लिखित परीक्षा से होगी। इन संवर्ग के अभ्यर्थियों को गुरुवार के बाद से विज्ञापित पदों के लिए साक्षात्कार नहीं देना होगा।
नियुक्ति व कार्मिक विभाग ने इस सिलसिले में गुरुवार को शासनादेश जारी कर दिया। पिछले मंगलवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।1भाजपा ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में नौकरियों में साक्षात्कार खत्म करने का वादा किया था। योगी सरकार ने इस वादे पर अमल करते हुए पिछले मंगलवार को समूह ‘ग’ और ‘घ’ की भर्ती से साक्षात्कार खत्म कर दिया। समूह ‘ख’ के अराजपत्रित पदों की भर्ती में भी साक्षात्कार की व्यवस्था समाप्त कर दी गई। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति व कार्मिक दीपक त्रिवेदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश अवर स्तरीय पदों पर सीधी भर्ती (साक्षात्कार बंद किया जाना) नियमावली, 2017 को लागू करने का शासनादेश जारी किया है। यह तत्काल लागू होगा। अवर स्तरीय यानी समूह ग और घ के अलावा समूह ख के अराजपत्रित पदों पर लिखित परीक्षा से भर्ती होगी। 1जिन परीक्षाओं में साक्षात्कार के अंक और लिखित परीक्षा के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित हैं वहां साक्षात्कार के अंक लिखित परीक्षा में ही सम्मिलित कर दिए जाएंगे। जहां चयन के लिए कौशल परीक्षा या तकनीकी परीक्षा जरूरी होगी वहां ऐसे अंकों को केवल योग्यता का पैमाना मानेंगे और उसे संपूर्ण चयन प्रक्रिया से नहीं जोड़ा जाएगा। शासनादेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि इस नियमावली के प्रारंभ होने से पहले इन पदों पर चयन के लिए विज्ञापन किया जा चुका है और चयन की प्रक्रिया चल रही है तो ऐसा चयन जारी किए गये विज्ञापन के अनुसार ही होगा।1अगर जरूरी हुआ साक्षात्कार तो पूरी करनी होगी प्रक्रिया : अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि यदि विशेष परिस्थितियों में सरकार का प्रशासकीय विभाग किसी विशिष्ट अवसर स्तर पद पर चयन के लिए साक्षात्कार जरूरी समझता है तो उसे कार्मिक विभाग को समुचित प्रस्ताव भेजना होगा। कार्मिक विभाग ऐसे प्रस्ताव पर निर्णय लेगा और उसके बाद ही साक्षात्कार की प्रक्रिया हो सकेगी।’समूह ‘ग’ और ‘घ’ की नौकरी के लिए अब साक्षात्कार नहीं1’

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts