Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गुरुजी शिक्षक दिवस से अनजान, क्या देंगे ज्ञान

शिक्षक दिवस को लेकर हर प्राथमिक विद्यालय में तैयारियां जोरों पर है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भी विद्यालयों में रेडियो उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है जिससे बच्चे शिक्षक दिवस की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सके, लेकिन बुलंदशहर के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ही शिक्षक दिवस से अनजान है।

शिक्षकों के अनुसार शिक्षक दिवस हर वर्ष मनाया जाता है और इस दिन अच्छे शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।शिक्षक दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात बच्चों से करते है। हर प्राथमिक विद्यालय में रेडियो के माध्यम से बच्चों को मन की बात और शिक्षक दिवस की भी संपूर्ण जानकारी दी जाती है। बीएसए ने भी सभी प्रधानाध्यापकों को स्कूलों में रेडियो उपलब्ध कराने के निर्देा भी दिए है।


रविवार को शिक्षक दिवस पर अमर उजाला टीम ने प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों से बातचीत की। अध्यापकों ने अपने अलग-अलग तर्क दिए लेकिन शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है शिक्षक नहीं बता पाए। बुलंदशहर स्थित एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार बताते है इस दिन अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।


जब उनसे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में पूछा गया तो इनके विषय में वह कुछ नहीं बता पाए। माध्यमिक विद्यालय के एक शिक्षक अरविंद कुमार भी शिक्षक दिवस के बारे  में ज्यादा नहीं बता पाए। उनका कहना था कि शिक्षक दिवस हर वर्ष मनाया जाता है। पूर्व राष्ट्रपति के जन्मदिन के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates