Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

समीक्षा अधिकारी 2016 परीक्षा रद करने की मांग, लोक सेवा आयोग की कार्यशैली पर प्रतियोगी छात्रों ने उठाए सवाल

इलाहाबाद : पहले से ही विभिन्न परीक्षाओं में आरोपों से घिरे उप्र लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों के संगठन भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा भी मुखर हुआ है।
कहा है कि आयोग के क्रियाकलापों के चलते प्रतियोगी छात्र हताश और निराश हैं। समीक्षा अधिकारी 2016 परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हुआ इसके बाद भी परीक्षा रद नहीं की जा रही है। प्रतियोगियों ने अब आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रतियोगी छात्रों ने कहा कि समीक्षा अधिकारी 2016 का निराकरण न तो आयोग कर रहा है और न ही सरकार कोई ध्यान दे रही है, जबकि स्पष्ट रूप से परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हुआ था। इसके लिए सरकार और आयोग को प्रत्यावेदन भी दिया जा चुका है। अब आयोग छिटपुट छोड़कर किसी भी परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं कर रहा है। कौशल सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक कर मोर्चा ने मांग किया कि पीसीएस 2017 में परीक्षा केंद्र भौगोलिक पृष्ठभूमि के आधार पर निर्धारित किए जाएं जिससे कि परीक्षार्थियों को मानसिक और आर्थिक परेशानी न उठानी पड़े। साथ ही लोवर सबार्डिनेट और समीक्षा अधिकारी के रिक्त पदों पर आवेदन भी शीघ्र कराया जाए। चेतावनी दी कि मांग पूरी न होने पर आयोग व सरकार को प्रत्यावेदन भेजा जाएगा, इसके बाद 24 सितंबर से सड़क पर उतरकर आंदोलन शुरू करेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts