712 शिक्षकों का मन नहीं लगता अपने स्कूल में

 मैनपुरी: बेसिक शिक्षा परिषद के 712 शिक्षकों का अपने स्कूल में मन नहीं लग रहा है। वे दूसरे स्कूल में तैनाती चाहते हैं। और अगर, ऐसा हुआ तो जिले के तमाम परिषदीय स्कूलों में एकल शिक्षक होने की संभावना है।

बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए 712 आवेदन आए हैं। जिले में 2176 परिषदीय विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में पंजीकृत बच्चों की संख्या के आधार पर एक जुलाई से पहले शिक्षकों का समायोजन किया जाना था, लेकिन शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक के पद से समायोजन निरस्त होने के बाद स्कूलों में समायोजन की प्रक्रिया निरस्त कर दी गई। इसके बाद पहले ही आधे परिषदीय विद्यालय एकल शिक्षक के सहारे हो गए हैं। ऐसे में अगर शिक्षकों का स्थानांतरण होता है तो बाकी के स्कूलों में भी ऐसी ही स्थित उत्पन्न हो जाएगी। इससे स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था प्रभावित होना तय है।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है उन स्कूलों के शिक्षकों का स्थानांतरण तो होगा, लेकिन उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। जब तक कि कोई दूसरा व्यक्ति तैनात न किया जाए।

विजय प्रताप ¨सह, बीएसए मैनपुरी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines