Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्कूलों में बिजली पहुंचाने का अभियान चलेगा, प्रदेश के 40 हजार से अधिक प्राथमिक स्कूलों में अभी बिजली नहीं

प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों को बिजली कनेक्शन देने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जहां स्कूलों तक बिजली के तार-खंभे नहीं होंगे वहां सौर ऊर्जा उपकरणों के जरिए बिजली मुहैया कराई जाएगी।
ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने पॉवर कारपोरेशन के सभी वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों और अतिरिक्त ऊर्जा विभाग के यूपीनेडा को निर्देश दिए हैं।प्रदेश के 40 हजार से अधिक प्राथमिक स्कूलों में अभी बिजली नहीं पहुंची है। इसे लेकर हाईकोर्ट इलाहाबाद ने भी नाराजगी जाहिर की है। प्रदेश के इन स्कूलों को बिजली कनेक्शन मुहैया कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से ब्यौरा मांगा गया है। सभी जिलों के चीफ इंजीनियरों को संबंधित जिले के बीएसए के साथ समन्वय कर बिना बिजली कनेक्शन वाले स्कूलों का ब्यौरा तैयार करना है। इन स्कूलों में कनेक्शन देने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि जिन स्कूलों के आसपास तक बिजली के खंभे-तार हैं वहां तत्काल कनेक्शन जारी कर दिया जाए। अगर स्कूल के आसपास तक तार-खंभे नहीं हैं तो इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को देनी होगी। ऐसे स्कूलों में नेडा के जरिए सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। पॉवर कारपोरेशन, वैकल्पिक ऊर्जा विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम इस योजना को लागू करने के लिए बनाई जाएगी। मुख्यालय स्तर पर भी एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इस अभियान की हर माह प्रगति रिपोर्ट प्रमुख सचिव को भेजी जाएगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

Random Posts