- बम्पर जॉब्स: यूपी में दो महीने में 94 हजार शिक्षकों की भर्ती के आदेश
- सरकारी प्राथमिक स्कूलों में 12460 शिक्षकों की नियुक्ति को हरी झंडी
- सरकार और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से थम रही उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों की सांसें
- 12460 को लेकर 11.04.2018 को GO जारी होने के बाद नियुक्ति तक की यात्रा, कांटे और सफल होने का मार्ग - AG
- CTET: हाईकोर्ट ने 4 माह के भीतर सीटेट(CTET) परीक्षा कराने का दिया निर्देश
- Shikshamitra: शिक्षामित्र मसले पर पीएमओ ने लिया संज्ञान, प्रदेश सरकार को समुचित हल करने का दिया निर्देश
केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए शिक्षकों के खाली पदों के विभाग वार रोस्टर को तैयार करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार की मांग के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, ‘हमने इस सिलसिले में यूजीसी और मंत्रालय की ओर से सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दाखिल की है. मुझे उम्मीद है कि इस पर जल्द सुनवाई होगी ताकि न्याय हो. ’’
उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि एससी-एसटी शिक्षकों का रोस्टर पुरानी प्रणाली के अनुरूप पूरे संस्थान को एक इकाई के तौर पर विचार करते हुए तैयार किया जाए, विभाग के तौर पर नहीं.’
क्या है रोस्टर प्रकरण
बीते 5 मार्च को यूजीसी ने देश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों को आदेश दिया था कि प्रफेसर, असोसिएट प्रफेसर और असिस्टेंट प्रफेसर के पदों को भरने के लिए विश्वविद्यालय को इकाई न मानकर, विभाग को इकाई मानते हुए रोस्टर प्रक्रिया लगाई जाए. इसका विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि इस नई व्यवस्था से एससी-एसटी और ओबीसी को मिलने वाला प्रतिनिधित्व समाप्त हो जाएगा. अभी तक भर्ती प्रक्रिया में विश्वविद्यालय को ही इकाई माना जाता था और विभागों के खाली पदों को एकसाथ जोड़कर उनमें आरक्षण प्रक्रिया अपनाई जाती थी.
विरोध करने वाले लोगों ने बताया कि अगर विभाग को भी इकाई माना जाएगा तो, एक-दो पदों पर आरक्षण व्यवस्था लागू नहीं होगी, क्योंकि आरक्षण का लाभ लेने के लिए एससी के लिए 7, एसटी के लिए 14 और ओबीसी के लिए कम से कम चार सीटें होनी चाहिए.
- न्यूनतम योग्यता टीईटी के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग में प्रोमोशन किये जाने जी मांग पर अनशन और प्रदर्शन जारी
- नियुक्ति के लिए वरिष्ठता आधार नहीं: सुप्रीमकोर्ट
- यूपी: सहायक अध्यापक के खाली पदों पर समायोजित नहीं होंगे शिक्षामित्र
- 72,825 शिक्षक भर्ती के बचे पदों पर समायोजन की मांग नामंजूर
- KVS Recruitment 2018: केंद्रीय विद्यालय में 5193 PGT, TGT, हेड-मास्टर और वाइस प्रिंसिपल पदों पर नियुक्ति
- 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया समाप्त , शिक्षामित्रों को अगली भर्ती में वरीयता देने का निर्देश