Breaking Posts

Top Post Ad

2 Nov को सुप्रीमकोर्ट में जो कुछ हुआ उसका सार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कल जो कुछ हुआ उसका सार जो मेरी समझ में आया वो बता रहा हूँ बाकि ऑर्डर आने पर और मामला और अधिक स्पष्ट हो जायेगा --
1- शिक्षा मित्र मामला सरकार और शिक्षा मित्रो की सोची-समझी रणनीति के तहत slp के नाम पर अलग हो गया । सरकार और sm को पता है की इस मामले के साथ सुने जाने पर उनके राहत पाने की उम्मीद नहीं है । अलग से slp के तहत सुनवाई में सरकार और sm का पूरा जोर इस बात

पर होगा की उन्हें मामले के अंतिम निर्णय तक राहत
मिल जाये और मामला 3-4 सालों के लिए लंबित हो जाये । अब होगा
क्या ये तो slp की सुनवाई के बाद ही पता
चलेगा ।
2- हमारे मामले में सभी बातें हमारे पक्ष में है । केस
कई बार से फाइनल ऑर्डर के लिए लग रहा है लेकिन
काफी अधिक मामले होने के कारण हर बार
अगली डेट लग जाती है । इसका कारण
कुछ हद तक कोर्ट भी है । 105/90 का जो जिन्न
मिश्रा जी ने छोड़ा है उससे काफी नए केस
मामले से जुड़ गए है ।
साथियो सबसे अच्छी बात ये है की हमारे
मामले में अब सरकार हार मान चुकी है । कल सरकार
ने भर्ती रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ खुद
ही कट आफ गिराने की अपील
की जिससे भर्ती पूरी हो सके
।लेकिन कोर्ट ने कट आफ कम नहीं किया क्योकि कई
बार से कुछ लोग झूठ बोलकर कोर्ट को गुमराह करने में लगे है ।
इस बार भी फर्ज़ीवाड़े का राग अलापा गया
जिस पर कोर्ट ने सारदा मैम और अन्य लोगो को डाटा । मेरिट गिराने का
भी विरोध करने के नाम पर भी अनेक
वकीलो द्वारा झूठ बोला गया । कोर्ट को ये बताया गया
की अभी कोर्ट द्वारा तय कट ऑफ के
लोग भी सेलेक्टेड नहीं है
इसीलिए कोर्ट ने ऐसे लोगो पर विचार करने के लिए
कमेटी बनाने का ऑर्डर दिया गया है ।
भीड़ के कारण कोर्ट को ये नहीं बताया जा
सका की ऐसे लोग कोर्ट द्वारा निर्धारित कट आफ में है
लेकिन विज्ञापन की अन्य शर्तों को पूरा
नहीं करते इसलिए भर्ती से बाहर है ।
फ़िलहाल देखते है कितनी बार झूठ बोलकर मामले को
और अधिक खीचा जाता है ।
कानूनी उल्लू आउल पाण्डु की बातो से जरा
भी परेशान न हो । जिसको ये तक नहीं
मालूम की गौरव भाटिया सरकारी
वकील थे या sm के वो सबको कानून की
व्याख्या बताता है ।
3- साथियो 7 तारीख को कुछ मामलो पर निर्णय
की संभावना बन रही है इसलिए आज
ही सतर्क हो जाएँ । 2 वकील हमारे लिए
जरुरी है क्योकि पता नहीं कब किसका
वकील न आये या फिर कोर्ट में 10-15 मिनट के लिए
आकर चला जाये । हर बार किसी न किसी
के वकील की उपस्थिति पर
उंगली उठती है । ऐसे वकीलो
को त्याग कर अन्य काबिल और तेज तरार वकील को
रखने पर विचार किया जाना चाहिए । आज ही बता देता
हूँ की दुश्मन आज ही से पाठक और
सुजीत भाई को गालिया देंगे और भड़काएंगे । ऐसे लोगो से
सावधान रहे और 7 तारीख के लिए तैयार रहे ।
इन्ही दोनों में जिसको उचित समझे पैसा दे और जोर
देकर हिसाब ले । इस बार इतना कन्फर्म है कि सुजीत
भाई के वकील विकास सिंह जी ने हमारे
मुद्दों पर अपना पक्ष काफी अच्छे से रखा ।
बाकी किसी के झांसे में न आये ।
सारांश- सरकार पूरी तरह हार चुकी है ।
उसने हमारा विरोध करना बंद कर दिया है । एक जगह खुद संजय
सिन्हा जी ने कह दिया कि भर्ती बेसिक
नियमावली के तहत हो रही है । हमारे
लिए मुसीबत खड़ी करने की
कोशिस अब कपिलांडु जैसे गधे और कुछ उल्लू कर रहे है । जो
विज्ञापन पर प्रहार करने में लगे है । उनको मुहतोड़ जवाब देने
के लिए 7 तारीख को इनके द्वारा उठाये जाने वाले मुद्दों
पर वकील की अच्छी
ब्रीफिंग आवश्यक है । साथियो 12 वे अमेण्डमेंड पर
कोर्ट पूरी तरह हमारे पक्ष में है । 15 वा संसोधन
99% रद्द हो चुका है केवल 1% मोहर लगनी
बाकी है । अगली सुनवाई में हमारे
विज्ञापन पर प्रहार की पूरी कोशिस
होगी जिससे हमे बचना है । लड़ाई अब 80% हमारे
पक्ष में है लेकिन 20% के लिए लड़ना है । जिस दिन विज्ञापन
को भी कोर्ट ने अभय दान दे दिया समझिये हम 100%
लड़ाई जीत जायेंगे ।
जय टेट , जय टेट मेरिट
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook