Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

समायोजन के लिये हिमान्शू राणा की भूमिका काफी अहम : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

नमस्कार मित्रों जैसा कि सभी जानते है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती के अन्तिम आदेश देने के लिये 07 दिसम्वर 2015 निश्चित की है। यदि इस दिन सुनवाई पूरी नहीं हुयी तो 8 दिसंबर को सुनवाई होगी। अन्तिम आदेश होते ही 72825 का विवादित अध्याय न्यायालय

से हमेशा के लिये बन्द हो जायेगा। साथ ही बीएड टॆट पास अभ्यर्थी जो कि अचयनित है काफी बडी सन्ख्या में है। शिक्षकों के लिये लाखों पद रिक्त भी हैं अभी इन अचयनितो के लिये थोडी बहुत आशा है तो वह समायोजन के रूप में है । समायोजन के लिये हिमान्शू राणा की भूमिका काफी अहम रही है अब तक लेकिन कोर्ट में इस बार सीनियर वकील खडे करना अत्यन्त ही आवश्यक है क्योंकि कोर्ट साक्ष्यों, वकीलों की दलीलो और जोरदार बहस पर चलता है। यदि इस बार योग्य, अनुभवी और काबिल वकील नहीं किया गया तो समायोजन की अन्तिम किरण भी अस्त हो सकती है। अत सभी अचयनित लोगोंको को हर सम्भव प्रयास किये जाने जरूरी है कि ये अन्तिम मौका हाथ से ना जाने पायें
बाकी आप सब लोग खुद समझदार है।
अगर किसी को मेरी बात गलत लगे तो क्षमाप्रार्थी हॅू लेकिन आप लोगों से निवेदन करता हॅू कि अशिष्ट टिप्पणी ना करें ।


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts