लंबे इंतजार के बाद मिला नियुक्ति पत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लंबे इंतजार के बाद मिला नियुक्ति पत्र
बस्ती : वर्ष 2011 से अध्यापक बनने का ख्वाब पाले टीईटी प्रशिक्षुओं को आज नियुक्ति पत्र बांटा गया। इससे पूर्व शिक्षकों ने जिला अस्पताल में स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लंबी लाइन लगाई। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 6 माह की ट्रेनिंग पूरी कर के 3 माह से नियुक्ति के इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों को जब नियुक्ति पत्र मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा।

दिलीप यादव, अवनीश त्रिपाठी कहते हैं की हमारी पढ़ाई के पीछे परिवार के त्याग का आज फल मिला। गंगाराम, टीईटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह इसे संघर्षो का फलमानते है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी नव नियुक्त अध्यापकों को शुभकामना देते हुए उनसे शिक्षा के स्तर में सुधार हेतु पूर्ण मनोयोग से अध्यापन करने की बात कही है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा, विजय कुमार ओझा मौजूद उपस्थित रहे।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC