Breaking Posts

Top Post Ad

टीईटी काउंसलिंग में मिला फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट , मचा हड़कंप : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मामला संज्ञान में आते ही विभाग में मचा हड़कंप बीएसए ने करवाई जांच शुरू, शिकायत सही पाए जाने पर होगी कार्रवाई बुलंदशहर। टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग में शामिल एक निशक्त अभ्यर्थी का सर्टिफिकेट फर्जी होनका मामला संज्ञान में आते ही मंगलवार को विभाग में हड़कंप मच गया। बीएसए ने इस अभ्यर्थी के दस्तावेजों की जांच शुरू करवा दी है। शिकायत सही पाए जाने पर अभ्यर्थी पर विभागीय कार्रवाई तय है।

बता दें कि शासन और बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश पर टीईटी प्रशिक्षु अध्यापकों की मौलिक नियुक्ति को लेकर बुधवार से डायट परिसर में काउंसलिंग शुरू होगी। काउंसलिंग में 75 महिलाओं और निशक्त टीईटी प्रशिक्षु अध्यापकों को शामिल किया जाएगा। काउंसलिंग की विभागने सभी तैयारियां पूरी कर ली तथा शामिल अभ्यर्थियों को भी सूचित कर दिया है। मगर मंगलवार को कार्यवाहक बीएसए के संज्ञान में एक निशक्त अभ्यर्थी का मेडिकल सार्टिफिकेट फर्जी होने का मामला सामने आया। इस पर विभाग में हड़कंप मच गया। ऐसा मामला सामने आने पर बाबूओं ने कागजातों को खंगालना शुरू कर दिया तथा उस अभ्यर्थी के दस्तावेज निकाल लिए, जिसका मेडिकल सर्टिफिकेट फर्जी होने का दावा किया गया है। एक निशक्त अभ्यर्थी का मेडिकल सर्टिफिकेट फर्जी होने का मामला संज्ञान में आया है। इस अभ्यर्थी के दस्तावेज की जांच की जा रही है। यदि शिकायत सही पाई गई तो संबंधित अभ्यर्थी पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. पूरन सिंह, कार्यवाहक बीएसए
 


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook