नौकरी के ल‌िए सीएम अखिलेश को खून से चिट्ठी लिखकर दी आत्मदाह की धमकी

आईटीआई अनुदेशकों की भर्ती के लिए हुए साक्षात्कार के बाद परिणाम घोषित नहीं किए जाने से नाराज अभ्यर्थियों ने सोमवार को यहां प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय का घेराव किया।

आमरण अनशन शुरू करने के साथ ही इन अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को खून से पत्र लिखा। इसमें उन्होंने 12 सितंबर से पहले साक्षात्कार का परिणाम जारी नहीं किए जाने पर आत्मदाह करने की धमकी दी है।
बेरोजगार औद्योगिक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत ने बताया कि वर्ष 2014 में सात नवंबर को सूबे के तमाम राजकीय आईटीआई में रिक्त 2,498 अनुदेशक के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था।
इसके लिए जनवरी से जून 2015 तक साक्षात्कार हुआ, इसमें कुल 10 हजार अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। मगर, अभी तक इसका परिणाम जारी नहीं हुआ है। इस मामले में मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल तक को पत्र लिखे, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines