वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय का शासनादेश आज हो सकता है जारी

लखनऊ-वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय का शासनादेश आज हो सकता है जारी,
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में एक हफ्ते के बाद खुला ताला,

शिक्षा विभाग के अधिकारी दफ्तर में,
शाम तक मानदेय का शासनादेश जारी होने की उम्मीद
सीएम के अनुमोदन का है इंतज़ार,
मानदेय के लिए बनी 4 केटेगरी
200 करोड़ में 1.92 लाख शिक्षकों को 11 महीने का मिलेगा मानदेय,
हाईस्कूल अंशकालिक शिक्षकों को 890 रु प्रतिमाह से मिलेंगे 9790 रु
इंटर के अंशकालिक प्रवक्ताओं को 990 प्रतिमाह से मिलेंगे 10890,
हाईस्कूल के प्रधनाध्यापक को 1090 प्रति माह से मिलेंगे 11990 रु
वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय का शासनादेश आज हो सकता है जारी,,
इंटर के प्रिंसिपल को 1190 के हिसाब से मिलेंगे 13090 का मानदेय
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines