Random Posts

नियुक्ति पत्र मिला और शिक्षक बनने दौड़ पडे़

जागरण संवाददाता, आगरा: 16 हजार शिक्षक भर्ती में धरना-प्रदर्शन के बाद सोमवार को अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल गए। नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थी बिना एक पल गंवाए शिक्षक बनने के लिए अपने विद्यालय की ओर दौड़ पडे़।

16448 भर्ती में नियुक्ति पत्र को लेकर शनिवार को बीएसए कार्यालय में बवाल हुआ था। इसके बाद बीएसए ने सोमवार को नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया था। नियुक्ति पत्र के लिए अभ्यर्थी बेकरार थे। आलम ये रहा कि सुबह सात बजे ही बीएसए कार्यालय पर अभ्यर्थी पहुंच गए। साढे़ सात बजे से नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू हो गई। नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। कुछ ने अपने अभिभावकों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। नियुक्ति में कोई बाधा न हो, इसके लिए ज्वाइनिंग करने के लिए सबने अपने विद्यालय की ओर दौड़ लगा दी। दूर ब्लॉक वाले अभ्यर्थी अपनी गाड़ी से पहुंचे। ज्यादातर अभ्यर्थियों ने सोमवार को ही ज्वाइन कर लिया। बीएसए धर्मेद्र सक्सेना ने बताया कि 390 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए हैं। जिनके रह गए हैं, उन्हें मंगलवार को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week