Breaking Posts

Top Post Ad

नूराकुश्ती से शिक्षकों को दिया जा रहा छलावा: लालबिहारी यादव

लखनऊ: उ0प्र0मा0शि0संघ (वित्तविहीन गुट) के प्रदेश अध्यक्ष लालबिहारी यादव ने कहा कि आगामी शिक्षक व स्नातक चुनाव को देखते हुए एक शिक्षक संगठन को भारी दिखाने के लिए सरकार व शिक्षा विभाग के
अधिकारियों की मिली भगत से शिक्षा निदेशक कार्यालय मंे ताला बन्द करवाया गया है, ताकि वित्तविहीन शिक्षकों के सामने भारी दिखाकर शिक्षक व स्नातक की सीटों को जीता जा सके। ताला बन्द करने वाले सपा के ही एम0एल0सी0 के तीन टिकट पाने वाले लोग है। अगर ताला बन्द करने वाले सरकार विरोधी होते तो अब तक समाजवादी पार्टी टिकट वापस ले लेती और वर्तमान एम0एल0सी0 के खिलाफ कार्यवाही कर चुकी होती। इससे स्पष्ट है कि नुराकुश्ती के जरिये वित्तविहीन शिक्षकों को छलने की योजना हो रही है। दूसरी तरफ शिक्षक नूराकुश्ती को देख रहा है। इसका परिणाम मानदेय की घोषणा के बाद तत्काल सामने आयेगा। बिना पद सृजन, अनुमोदन व सेवा नियमावली बनाये कोई भी शिक्षक प्रोत्साहन मानदेय जो 600 से 1000 के बीच मिलने जा रहा है उससे संतुष्ट नहीं दिख रहा है। शिक्षकों का कहनाह ै कि पहले हमंे शिैक्षक बनाकर सेवा नियमावली के साथ टेªजरी से सम्मान जनक मानदेय दिया जाय। मानदेय के शासनादेश बे बेरोजगारी भत्ता के अलावा और कोई सिस्टम नजर नही आ रहा है। जिसका जवाब शिक्षक व स्नातक के चुनाव मंे देगा तथा विधानसभा में भी समाजवादी पार्टी को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। धरने को डाॅ0 रामगोविन्द प्रजापति, चन्द्रभूषण मिश्रा, जियारत हुसैन, रणजीत राय, हरिराम यादव, मोहित यादव, कैलाश सिंह आदि लोगों ने सम्बोधित किया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook