योगी सरकार बिना मान्यता के प्राइवेट स्कूल भी बंद करने वाली है

योगी सरकार बिना मान्यता के प्राइवेट स्कूल भी बंद करने वाली है
*अब 5 बर्षो तक नही दी जाएगी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की मान्यता।।
परिषदीय प्राथमिक ओर उच्च प्राथमिक में लगातार घट रहे नामांकन के कारण सरकार ने लिया बड़ा फैसला।।जिला बेसिक शिक्षा* *अधिकारियों और मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक कार्यलयों में पहुँचा सरकार का* *आदेश।।प्राथमिक ओर उच्च स्तर की मान्यता लेने वालों के मंसूबे पे साशन ने फेरा पानी।।यही नही स्कूल चलो अभियान की सफलता के बाद 16 अगस्त 2017 से अबैध बिना मान्यता के खिलाफ चलेगा अभियान।।बिना मान्यता के प्रदेश में नही चल पाएंगे स्कूल* *पहली बार मे 100000 का जुर्माना।।न बन्द करने पर प्रतिदिन देना होगा 10000* *जुर्माना शिकायत के लिए जल्द टोल फ्री नम्बरराजस्व,शिक्षा ,ओर पुलिस की सन्युक्त* *टीम बन्द कराएगी प्रथमिक से लेकर इंटर कालेज तक के बिना मान्यता के स्कूल।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines