Breaking Posts

Top Post Ad

विभागीय सूची पर उठे सवाल; समायोजन की काउंसलिंग में 397 शिक्षक-शिक्षिकाओं में 368 ने किया प्रतिभाग

 बदायूं : परिषदीय विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता दुरुस्त करने के लिए शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में समायोजन के लिए काउंसलिंग कराई गई।
शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बनाई गई सूची में गड़बड़ी होने की शिकायत कर आपत्ति जाहिर की। डायट में चस्पा सूची के आधार पर रिक्त विद्यालयों का आवंटन किया गया। काउंसलिंग में सूची में चयनित 397 में 368 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। डीएम से सूची अनुमोदित करने के बाद संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाओं को लेटर जारी किया जाएगा और विद्यालयों में तैनाती दी जाएगी।1शासन ने व्यवस्थित शिक्षा व्यवस्था को शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्थानांतरण करने से पहले सरप्लस (अनुपात से ज्यादा तैनाती) शिक्षक-शिक्षिकाओं का समायोजन रिक्त पदों वाले विद्यालयों में करने का निर्देश दिया था। निर्देशानुसार खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सरप्लस शिक्षकों की सूची तैयार करके काउंसलिंग कराई गई। जिसमें तकरीबन बीस आपत्तियां प्राप्त हुईं। सूची को लेकर डीएम से शिकायत हुई काउंसलिंग निरस्त कर दी गई और नई सूची तैयार हुई। जिसके आधार पर शनिवार को शिक्षक-शिक्षिकाओं को डायट बुलाया गया। सुबह शिक्षिकाओं की व दोपहर दो बजे से शिक्षकों की काउंसलिंग हुई। जिसमें 199 शिक्षिकाएं व 169 शिक्षिकों ने प्रतिभाग किया।1हिस्सा न लेने वालों को विभाग देगा तैनाती : शिक्षकों को उनके समायोजन की जानकारी पहले ही दी गई थी। इसके बाद भी कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने काउंसलिंग में प्रतिभाग नहीं किया। काउंसलिंग के बाद शेष बची रिक्त सीटों पर विभाग की ओर से विद्यालयों का आवंटन किया जाएगा।1अन्य विषय के शिक्षक की जरूरत, भेजा भाषा का : बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयार की गई सरप्लस शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची में झोल होने की शिकायतें सामने आ रही हैं। शिक्षकों को कहना है कि विद्यालयों में जरूरत वाले विषय के शिक्षक को न भेजकर अन्य विषय के शिक्षक को भेजा गया। सूत्रों के अनुसार विकास क्षेत्र जगत में एक विद्यालय के लिए किसी नेताजी का सोर्स लगने की वजह से अन्य विषय के शिक्षक की जरूरत पर भाषा विषय के तीन शिक्षक तैनात होने के बाद भी एक और शिक्षक विद्यालय में भेज दिया गया और समायोजन वाले शिक्षक को दूसरा विद्यालय दिए जाने की बात कह दी गई।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook