सरकार शिक्षामित्रों के साथ कर रही धोखा: सयुंक्त शिक्षामित्र सघंर्ष समिति एटा

● *मानो या मत मानो यह अधिकारी केवल हमारा टाइम पास कर रहे हैं ।सरकार कर रही धोखा।*
● *कृपया प्रांतीय नेतृत्व गंभीरता से अतिशीघ्र विचार करे। क्योंकि आपके एक इशारे पर ही प्रदेश का 172000 शिक्षामित्र जान न्योछावर करने को आतुर है ।*

● *इसी तरह से यह अधिकारी धीरे धीरे हमारी मीटिंगों को 5 सितम्बर तक ले जाएंगे जिससे हम शिक्षक दिवस पर कुछ धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन भूल जाएँ ।और शिक्षक दिवस शान्ति से गुजर जाए।*
● *सोचने बाली बात है कि जब आज महत्वपूर्ण वैठक थी तो समाज कल्याण सचिव क्यों अनुपस्थित रहे। जिनकी बजह से निर्णय नहीं हो सका ।*
● *इसी तरह धीरे धीरे हमारा जोश एवं जुनून शान्त कर शिक्षामित्रों को टैट परीक्षा की तैयारी के लिए मजबूर कर धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन से दूर कर दिया जाएगा।*
● *अभी भी वक्त है इन लापरवाह एवं  चाणक्य रूपी कूटनीति में माहिर अधिकारियों से बार्ता न कर सीधे सीधे मुख्यमंत्री से इनकी लापरवाही की शिकायत कर अपनी विस्तृत सुझाव एवं पूरी बार्ता मुख्यमंत्री से ही करनी चाहिए ।*
● *यदि मुख्यमंत्री भी बार्ता के लिए अतिशीघ्र समय न दें तो गाजी जी एवं शाही जी की चट्टानी एकता की चेतावनी देते हुए शिक्षक दिवस पर विधान सभा का घेराव कर अर्धनग्न प्रदर्शन अथवा जन्तर मन्तर दिल्ली पर घेराव कर अर्धनग्न प्रदर्शन का आगाज करना ही होगा ।*
● *यकीन मानिए उक्त चेतावनी एवं सूचना से हमें निश्चित सफलता मिलेगी ।*
● *जो साथी टैट की तैयारी कर रहे हैं वह वेशक वेहतरीन तरीके से करें मगर आगामी धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन के लिये भी हर हाल में तैयार रहें ।*

*आपका*
*राजेश गुप्ता*
*मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ - UPPSMS*
*संयोजक- सयुंक्त शिक्षामित्र सघंर्ष समिति एटा*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines