Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षामित्रों को पास कराने की ले रहे गारंटी

बलरामपुर: शिक्षामित्रों के मामले को लेकर सरकार की तरफ से अभी कोई फैसला भले ही न लिया गया हो लेकिन को¨चग संचालक उन्हें टीईटी पास कराने का ठेका लेने में जरूर जुट गए हैं।
छह से सात हजार रुपये में टीईटी पास कराने की गारंटी ली जा रही है। फेल होने पर उन्हें पैसा वापस किए जाने का दावा भी किया जा रहा है। केंद्र संचालक बैनर पोस्टर के जरिए इसका प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं। अधिकारी इसको लेकर बेखबर हैं। सुप्रीम कोर्ट से समायोजन निरस्त होने से जिले के डेढ़ हजार से अधिक शिक्षामित्र प्रभावित हुए हैं। इन शिक्षामित्रों को टीईटी पास करने की अनिवार्यता के मद्देनजर को¨चग संचालकों की आंखों में चमक सी आ गई है। को¨चग संचालक लुभावने दावे कर शिक्षामित्रों को टीईटी पास करवाने का जाल फेंक रहे हैं। सरकार ने 15 अक्टूबर तक टीईटी परीक्षा कराने की संभावना जताई है। इसके लिए 15 सितंबर तक पंजीकरण होना है। इसे लेकर को¨चग संचालक सक्रिय हैं। शहर में ऐसे 12 को¨चग संस्थानों के सामने व चौक- चौराहे पर बैनर व पोस्टर लगे हैं। पंपलेट बांट कर टीईटी परीक्षा गारंटी पूर्वक पास कराने का दावा ठोंका जा रहा है। इसके लिए छह से सात हजार रुपये शुल्क भी निर्धारित कर दिया है। अभ्यर्थी के पास न होने पर पूरी धनराशि वापस करने की बात भी पंपलेट में लिखी गई है।
- जिले में करीब 60 को¨चग सेंटरों का पंजीकरण है। को¨चग संचालकों द्वारा गारंटी लेकर शिक्षामित्रों को पास कराए जाने की कोई शिकायत नहीं मिली है। औचक निरीक्षण कर ऐसे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- हृदय नरायण त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook