UPTET की तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों के लिए आज हम कुछ ऐसे चुनिंदा प्रश्न लेकर आए है, जो आपकी UPTET के एग्जाम में काफी मदद करेंगे

UPTET की तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों के लिए आज हम कुछ ऐसे चुनिंदा प्रश्न लेकर आए है, जो आपकी UPTET के एग्जाम में काफी मदद करेंगे-

✔ आप देश की दिशा बदलने में किसकी भूमिका महत्वपूर्ण मानते हैं ?
(A) उच्च विद्यालयों के शिक्षकों की
(B) शिक्षक केवल पढ़ा सकता है
(C) शिक्षक तो केवल छात्रों की दिशा बदल सकता है
(D) शिक्षकों के रचनात्मक कार्यों की
उत्तर - शिक्षकों के रचनात्मक कार्यों की
✔ हमारी शिक्षा-प्रणाली तथा उसके गिरते स्तर में सुधार न होने का कारण है ?
(A) शिक्षा के प्रति सरकारी तन्त्र की उदासीनता
(B) जवाबदेही की भावना का अभाव
(C) योग्य अध्यापकों का चयन न होना
(D) ये सभी
उत्तर - ये सभी
✔ शिशु शिक्षा के संबंध में आप की राय है ?
(A) शिशु शिक्षा छात्रावास में उत्तम होगी
(B) शिशु शिक्षा की जिम्मेदारी माँ के ऊपर होनी चाहिए
(C) स्त्रियां ही शिशुओं की अच्छी शिक्षक हो सकती हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - शिशु शिक्षा की जिम्मेदारी माँ के ऊपर होनी चाहिए
✔ आपके अनुसार प्रभावी संप्रेषण संभव हो सकता है ?
(A) आपके विस्तृत ज्ञान से
(B) जोर से बोलकर
(C) श्रोता के स्तर को जानकर
(D) आपके उचित शब्द प्रयोग से
उत्तर - श्रोता के स्तर को जानकर
✔ छात्रों में श्रम के महत्त्व के विकास हेतु ?
(A) शिक्षक को स्वयं श्रम करना चाहिए
(B) छात्रों को श्रमजीवी लोगों के उदाहरण देने चाहिए
(C) छात्रों को समय-समय पर श्रम करने का अवसर देना चाहिए
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - छात्रों को समय-समय पर श्रम करने का अवसर देना चाहिए
✔ शिक्षा के क्षेत्र में फ्राबेल का सबसे महत्वपूर्ण योगदान था ?
(A) पब्लिक स्कूल
(B) शिक्षा की प्रोजेक्ट विधि
(C) विकलांगों की शिक्षा
(D) किंडरगार्टेन
उत्तर - किंडरगार्टेन
✔ किस विद्वान ने सीखने के पांच चरण बताए थे ?
(A) फ्रोबेल
(B) प्लेटो
(C) हर्बर्ट
(D) कमीनियस
उत्तर - हर्बर्ट
✔ आप अपने बच्चे का प्रवेश ऐसी संस्था में करने का प्रयत्न करेंगी जिसमें ?
(A) कठोर अनुशासन हो
(B) छात्र के चतुर्मुखी विकास पर ध्यान दिया जाता हो
(C) नकल करके पास होने की सुविधा हो
(D) समृद्ध व्यक्तियों के बच्चे पढ़ते हों
उत्तर - छात्र के चतुर्मुखी विकास पर ध्यान दिया जाता हो
✔ छात्रों में आपराधिक प्रवृत्ति एवं युवा अपराधिता का प्रमुख कारण है ?
(A) कुसमायोजन
(B) मानसिक मन्दता
(C) आवश्यकताओं की पूर्ति न होना
(D) ये सभी
उत्तर - ये सभी
सामन्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

✔ निम्नलिखित गुफा चित्रों में से सबसे पुराने चित्र कौन-से हैं ?
(A) अजन्ता
(B) चित्तनवासल
(C) एलोरा
(D) भीमबेटका
उत्तर- एलोरा
✔ राजस्थानी विचार धारा की चित्रकला का आरम्भिक मुख्य केन्द्र था ?
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) बूंदी
(D) जयपुर
उत्तर- बूंदी
✔ राजस्थान की प्रसिद्ध ब्लू पॉटरी की दस्तकारी का उद्भव कहाँ से हुआ ?
(A) पर्शिया
(B) अफगानिस्तान
(C) सिन्ध
(D) कश्मीर
उत्तर- पर्शिया
✔ कवि चित्रकार मोलाराम चित्रकला की किस शैली के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) बसोली
(B) कांगड़ा
(C) गुलेर
(D) गढ़वाल
उत्तर- गढ़वाल
✔ भीमबेटका किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) गुफाओं के शैलचित्र
(B) बौद्ध प्रतिमाएँ
(C) खनिज
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- गुफाओं के शैलचित्र
✔ जैन धर्म के प्रवर्तक माने जाते हैं ?
(A) गौतम बुद्ध
(B) ऋषभदेव
(C) महावीर स्वामी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- महावीर स्वामी
✔ बौद्ध धर्म के प्रवर्तक हैं ?
(A) गौतम बुद्ध
(B) पाश्र्वनाथ
(C) ऋषभदेव
(D) महावीर स्वामी
उत्तर- गौतम बुद्ध
✔ पारसी धर्म के संस्थापक हैं ?
(A) लाओत्से
(B) मिकादो
(C) जोरोस्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- जोरोस्टर
✔ शिन्तो धर्म किसके अनुयायियों का धर्म है ?
(A) लाओत्से
(B) मिकादो
(C) जोरोस्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- मिकादो
✔ नेपाल में गंडक नदी को किस नाम से पुकारा जाता है ?
(A) त्रिशुल नदी
(B) काली गंड़क नदी
(C) नारायणी नदी
(D) कृष्णा नदी
उत्तर- नारायणी नदी

#भारत से सम्बंधित 10 प्रश्न-उत्तर

1- छत्तीसगढ़ की राजधानी का क्या नाम हैं ?

रायपुर

2- नासिक में किस नदी के किनारे कुम्भ मेले का आयोजन होता है ?

गोदावरी

3- जवाहर सागर बाँध किस नदी पर स्तिथ है ?

चम्बल

4- भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कहाँ स्तिथ है ?

मुंबई

5- सिन्धु नदी का उदगम स्थल कहाँ है ?

मानसरोवर झील

6- कांग्रेस के वो कौनसे बड़े नेता हैं जो कभी भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं बने ?

बाल गंगाधर तिलक

7- महात्मा गाँधी के राजनैतिक गुरु कौन थे ?

गोपाल कृष्ण गोखले

8- भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ?

बदरुद्दीन तैय्यबजी

9- राष्ट्रध्वज के अशोक चक्र में कितनी तीलियाँ हैं ?

24

10- अकबर का मकबरा कहाँ स्तिथ है ?

सिकंदरा

#सामान्य ज्ञान के 30 प्रश्न

आधुनिक ओलम्पिक खेलों का आयोजन कब हुआ

– 1896 में

वायुमण्डल का सर्वाधिक स्थायी तत्व कौनसा है

– जलवाष्प

अमीर खुसरो का वास्तविक नाम क्या था

– मुहम्मद हसन

हैदराबाद का जुडवाँ नगर कौनसा है

– सिकन्दराबाद

राजस्थान का प्रमुख लोक-नृत्य क्या है

– घुड़ला

मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज कौनसा था

– चावल

त्यागराज का नाम किससे सम्बन्धित है

– कर्नाटक संगीत से

सोनोरान मरुस्थल किस देश में स्थित है

– मैक्सिको

पालाधार रघु का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है

– मृदंगम्

पाब्लो पिकासो कहाँ का प्रसिद्ध चित्रकार था

– स्पेन

लोकायत दर्शन के प्रतिपादक कौन हैं

– चार्वाक

‘ओणम’ किस राज्य का प्रमुख त्यौहार है

– केरल

चौंसठ योगिनी मन्दिर कहां स्थित है

– खजुराहो में

सबसे लम्बी तटीय रेखा वाला राज्य कौनसा है

– गुजरात

कोणार्क का ‘सूर्य मन्दिर’ किस राज्य में है

– ओडिशा

‘नागानंद’, ‘रत्नावली’ एवं ‘प्रियदर्शिका’ नाटकों के नाटककार कौन थे

– हर्षवर्धन

‘लेंसडाऊन’ पर्वतीय नगर कहां स्थित है

– उत्तराखंड में

मनुष्य ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया।

-तांबा

भारत का भूगोल नामक पुस्तक किसने लिखी।

-टॉलमी

सुभाष चंद्र बोस का सर्वप्रथम नेताजी किसने कहा था।

-एडोल्फ हिटलर

महात्मा गांधी को अधनंगा फकीर किसने कहा था।

-चर्चील

बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस आंदोलन के बाद प्रदान की थी।

-बारदोली सत्याग्रह

जय हिंद का नारा किसने दिया था।

-सुभाष चंद्र बोस

‘भारत को तलवार के बल पर विजित किया गया है, और तलवार के

बल ही इसकी रक्षा की जाएगी’ यह कथन है।

-लॉर्ड एल्गिन

जनवरी 1879 में ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया को किस उपाधी से

सम्मानित करने के लिए दिल्ली दरबार का आयोजन किया गया।

-कैसर-ए-हिंद

चौदहवीं लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे।

- सोमनाथ चटर्जी

सरिस्का में बाघों के विलुप्त होने की घटना की जांच हेतु केंद्र

सरकार ने किसकी अध्यक्षता में कार्यदल बनाया है।

- सूनीता नारायण

पहली लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे।

- गणो वासुदेव मावलंकर, एम अनंतशयनम आयंगर

प्रथम लोकसभा का गठन कब हुआ था।

-6 मई 1952

विदेशों के लिए भारतीय राजदूतों को नियुक्त कौन करता है।

- राष्ट्रपति

राष्ट्रपति को क्षमादान की शक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के

अंतर्गत दी गई है।

- अनुच्छेद72

झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे।

- जे.बी.कृपलानी

संविधान निर्माण की प्रक्रिया में कुल कितना समय लगा।

- दो वर्ष, 11 माह, 18 दिन

संविधान सभा का गठन कब किया गया।

- जुलाई 1946

अभ्रक के उत्पादन में भारत का विश्व में कौनसा स्थान है।

- प्रथम

देश में सर्वाधिक सोना किस राज्य से प्राप्त होता है।

- कर्नाटक

आधुनिक ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ कब हुआ।

-1896 ई.
[8/30, 5:52 AM] ‪+91 89319 90730‬: #भारत से सम्बंधित 10 प्रश्न-उत्तर

1- छत्तीसगढ़ की राजधानी का क्या नाम हैं ?

रायपुर

2- नासिक में किस नदी के किनारे कुम्भ मेले का आयोजन होता है ?

गोदावरी

3- जवाहर सागर बाँध किस नदी पर स्तिथ है ?

चम्बल

4- भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कहाँ स्तिथ है ?

मुंबई

5- सिन्धु नदी का उदगम स्थल कहाँ है ?

मानसरोवर झील

6- कांग्रेस के वो कौनसे बड़े नेता हैं जो कभी भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं बने ?

बाल गंगाधर तिलक

7- महात्मा गाँधी के राजनैतिक गुरु कौन थे ?

गोपाल कृष्ण गोखले

8- भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ?

बदरुद्दीन तैय्यबजी

9- राष्ट्रध्वज के अशोक चक्र में कितनी तीलियाँ हैं ?

24

10- अकबर का मकबरा कहाँ स्तिथ है ?

सिकंदरा
[8/30, 5:53 AM] ‪+91 89319 90730‬: सामान्य ज्ञान के 30 प्रश्न

आधुनिक ओलम्पिक खेलों का आयोजन कब हुआ

– 1896 में

वायुमण्डल का सर्वाधिक स्थायी तत्व कौनसा है

– जलवाष्प

अमीर खुसरो का वास्तविक नाम क्या था

– मुहम्मद हसन

हैदराबाद का जुडवाँ नगर कौनसा है

– सिकन्दराबाद

राजस्थान का प्रमुख लोक-नृत्य क्या है

– घुड़ला

मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज कौनसा था

– चावल

त्यागराज का नाम किससे सम्बन्धित है

– कर्नाटक संगीत से

सोनोरान मरुस्थल किस देश में स्थित है

– मैक्सिको

पालाधार रघु का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है

– मृदंगम्

पाब्लो पिकासो कहाँ का प्रसिद्ध चित्रकार था

– स्पेन

लोकायत दर्शन के प्रतिपादक कौन हैं

– चार्वाक

‘ओणम’ किस राज्य का प्रमुख त्यौहार है

– केरल

चौंसठ योगिनी मन्दिर कहां स्थित है

– खजुराहो में

सबसे लम्बी तटीय रेखा वाला राज्य कौनसा है

– गुजरात

कोणार्क का ‘सूर्य मन्दिर’ किस राज्य में है

– ओडिशा

‘नागानंद’, ‘रत्नावली’ एवं ‘प्रियदर्शिका’ नाटकों के नाटककार कौन थे

– हर्षवर्धन

‘लेंसडाऊन’ पर्वतीय नगर कहां स्थित है

– उत्तराखंड में

मनुष्य ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया।

-तांबा

भारत का भूगोल नामक पुस्तक किसने लिखी।

-टॉलमी

सुभाष चंद्र बोस का सर्वप्रथम नेताजी किसने कहा था।

-एडोल्फ हिटलर

महात्मा गांधी को अधनंगा फकीर किसने कहा था।

-चर्चील

बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस आंदोलन के बाद प्रदान की थी।

-बारदोली सत्याग्रह

जय हिंद का नारा किसने दिया था।

-सुभाष चंद्र बोस

‘भारत को तलवार के बल पर विजित किया गया है, और तलवार के

बल ही इसकी रक्षा की जाएगी’ यह कथन है।

-लॉर्ड एल्गिन

जनवरी 1879 में ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया को किस उपाधी से

सम्मानित करने के लिए दिल्ली दरबार का आयोजन किया गया।

-कैसर-ए-हिंद

चौदहवीं लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे।

- सोमनाथ चटर्जी

सरिस्का में बाघों के विलुप्त होने की घटना की जांच हेतु केंद्र

सरकार ने किसकी अध्यक्षता में कार्यदल बनाया है।

- सूनीता नारायण

पहली लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे।

- गणो वासुदेव मावलंकर, एम अनंतशयनम आयंगर

प्रथम लोकसभा का गठन कब हुआ था।

-6 मई 1952

विदेशों के लिए भारतीय राजदूतों को नियुक्त कौन करता है।

- राष्ट्रपति

राष्ट्रपति को क्षमादान की शक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के

अंतर्गत दी गई है।

- अनुच्छेद72

झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे।

- जे.बी.कृपलानी

संविधान निर्माण की प्रक्रिया में कुल कितना समय लगा।

- दो वर्ष, 11 माह, 18 दिन

संविधान सभा का गठन कब किया गया।

- जुलाई 1946

अभ्रक के उत्पादन में भारत का विश्व में कौनसा स्थान है।

- प्रथम

देश में सर्वाधिक सोना किस राज्य से प्राप्त होता है।

- कर्नाटक

आधुनिक ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ कब हुआ।

-1896 ई.
[8/30, 5:54 AM] ‪+91 89319 90730‬: 1. भारत केंद्र सरकार ने किस जीव को राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया है। -ऑक्टोपस

2. पामड़ी खेस शाल है-वस्त्र

3. चांदखेड़ी का जैन मंदिर जिले में है-झालावाड़

4. तंबाकू बोर्ड का गठन कब किया गया-1 जनवरी 1976

5. मसाला बोर्ड का गठन कब किया गया-26 फरवरी 1987

6. भारत की किन टकसालों में सिक्कों के अलावा पदकों (मेडल) का भी उत्पादन होता है-मुंबई व कोलकाता

7. नोएडा स्थित टकसाल की स्थापना कब की गई-1981 में

8. सिक्कों के लिए पहली टकसाल कहां पर स्थापित की गई-मुंबई (1830)

9. बैंक और करेंसी नोट कागज तथा नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर की छपाई में प्रयोग होने वाले कागजों का उत्पादन कहां पर किया जाता है-सिक्यूरिटी पेपर मिल, होशंगाबाद (मप्र)

10. डाक संबंधी लेखन सामग्री, बैंकों के चेक, बाँड, डाक एवं डाक भिन्न टिकट, पोस्टल ऑर्डर, पासपोर्ट, सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों, वित्तीय निगमों आदि के प्रतिभूति पत्रों की छपाई कहां की जाती है-इंडिया सिक्योरिटी प्रेस, नासिक

11. रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया-1 जनवरी 1949

12. पूर्ण रूप से पहला भारतीय बैंक कौनसा है-पंजाब नेशनल बैंक (1984)

13. किस संविधान संशोधन के तहत परिसीमन में जनसंख्या का आधार 1991 की जनगणना के स्थान पर २क्क्१ कर दी गई-87वां संशोधन

14. किस संविधान संशोधन के तहत भूतपूर्व देशी राज्यों के शासकों की विशेष्ज्ञ उपाधियों एवं उनके प्रिवी-पर्स को समाप्त कर दिया गया-26वां संविधान संशोधन

15. दुनिया का सबसे सस्ता टैबलेट पीसी कौनसा है-आकाश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines